Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandभतीजे ने चाची के घर से लाखों के जेवर चुराये

भतीजे ने चाची के घर से लाखों के जेवर चुराये

बागेश्वर। कांडा थाना पुलिस क्षेत्र के तहत नाग कन्याल गांव में रिश्ते के भतीजे ने अपनी चाची के घर से लाखों के जेवर चुरा लिए। चोरी के माल को वह ठिकाने लगाता इससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। जांच के बाद पुलिस सोने के जेवर को पीड़िता को सौंपेगी।

पुलिस के अनुसार नागकन्याल गांव निवासी मीना कांडपाल पत्नी राजेंद्र कांडपाल दो बच्चों के साथ गांव में रहती है। उनके पति दो दिन पहले ही नौकरी करने के लिए सिकंदराबाद रवाना हुए। शनिवार को मौका पाकर मीना के रिश्ते के भतीजे धवल कांडपाल पुत्र राघवेंद्र कांडपाल निवासी कांडेकन्याल ने घर में सेंधमारी कर लाखों के जेवर चुरा लिए। जाते समय वह बक्से को खेत में फेंक गया। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। काम के बाद जब महिला घर पहुंची तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

उसका बक्सा खेत में था और उसमें रखे जेवर गायब थे। पीड़िता ने पुलिस में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एसआई सुरभि राणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने आरोपी को धपोली पेट्रोल पंप से आगे रोड पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चोरी का समस्त सामान बरामद हो गया। पुलिस के अनुसार जेवरात की कीमत एक लाख, 90 हजार है।

इसके बाद पुलिस उसे थाने में ले आई। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच सुरभि राणा को सौंपी गई है। थानाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह ने बताया कि आरोपी को जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पकड़ने वाली टीम में कांस्टेबल मदन सिंह, राजकुमार, कमल महरा, अशोक कुमार तथा जीवन पांडे शामिल रहे।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments