Thursday, March 28, 2024
HomeTrending Nowनैनीताल :  हाईकोर्ट ने दून के जिला जज को किया सस्पेंड, कई...

नैनीताल :  हाईकोर्ट ने दून के जिला जज को किया सस्पेंड, कई जिला जजों के किए तबादले

नैनीताल, उत्तराखंड़ के उच्च न्यायालय ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून के जिला जज प्रशांत जोशी को सस्पेंड कर दिया है, गौरतलब हो कि 21 दिसंबर 2020 को मसूरी कैम्प कोर्ट को अपनी आधिकारिक कार की जगह केवल कृष्ण सोइन नाम के व्यक्ति की ऑडी कार पर जिला न्यायाधीश का बोर्ड लगाकर गए।

वही उस ऑडी कार के मालिक के लिए देहरादून के राजपुर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 471 व 120बी के तहत आरोपित है और मामले में दर्ज एफआईआर को निरस्त करने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। उच्च न्यायालय ने इस कृत्य को उत्तराखंड सरकारी जनसेवक रूल्स 2002 के नियम संख्या 31, 32 व 30 का उल्लंघन मानते हुए उन्हें निलंबित कर जिला न्यायाधीश रुद्रप्रयाग के मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। खास बात है कि ऐसे में अब वह पूर्व अनुमति के बिना स्टेशन भी नहीं छोड़ पाएंगे।

साथ ही उच्च न्यायालय ने प्रदेश के तीन जिलें नैनीताल, पिथौरागढ़ व बागेश्वर के जिला जज सहित प्रदेश के कई न्यायिक अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

ऐसे में उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार.विजीलेंस द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जाने किसका कहा हुआ तबादला

उजाला-भवाली यानी उत्तराखंड ज्युडिशियल एंड लीगल एकेडमी के निदेशक डाण् जीके शर्मा का तबादला कर उन्हें पिथौरागढ़ के जिला जज बनाया गया।

वही पिथौरागढ़ के जिला जज राजेंद्र जोशी का तबादला कर नैनीताल के जिला जज बनाया गया।

लेबर कोर्ट काशीपुर के प्रसाइडिंग ऑफीसर नितिन शर्मा का तबादला कर उन्हें उजाला का निदेशक बनाया गया है।

बागेश्वर के जिला जज धनंजय चर्तुवेदी का तबादला कर उन्हें उत्तराखंड उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया।

फूड सेफ्टी अपीलेट ट्रिब्यूनल देहरादून के प्रसाइडिंग ऑफीसर सीपी बिजल्वाणा का बने देहरादून के जिला जज ।

साथ ही नैनीताल के जिला जल राजीव कुमार खुल्बे को उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments