Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowमसूरी एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से चलेगी, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी

मसूरी एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से चलेगी, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी

देहरादून, दून-दिल्ली के बीच चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस का संचालन 20 अक्तूबर से होगा। रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। देश भर में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्दे नजर हुए लॉकडाउन के कारण अन्य ट्रेनों की तरह ही मसूरी एक्सप्रेस को भी संचालन के लिए रद्द कर दिया गया था।

देहरादून-जनशताब्दी, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी और देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो चुका है। इसी क्रम में मसूरी एक्सप्रेस के संचालन को भी अनुमति दे दी गई है। देहरादून रेलवे स्टेशन को मुरादाबाद रेल मंडल से इस संबंध में शुक्रवार रात वायरलेस मैसेज प्राप्त हुआ।

देहरादून रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक 20 अक्टूबर को मसूरी एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर देहरादून आएगी और उसी दिन रात को 9:30 बजे दिल्ली रवाना होगी। फिलहाल त्योहारी सीजन को देखते हुए 30 नवंबर तक ट्रेन के संचालन की अनुमति दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments