Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowमुनस्यारी : फिर एक और निर्माणधीन पानी के टैंक में घटिया सामाग्री...

मुनस्यारी : फिर एक और निर्माणधीन पानी के टैंक में घटिया सामाग्री का उपयोग, जिप सदस्य मर्तोलिया ने एसडीएम को शिकायत कर जांच की रखी मांग

मुनस्यारी, 1 अक्टूबर।
जल निगम की मुनस्यारी पेयजल योजना के एक ओर टैंक के निर्माण में घटिया किस्म की निर्माण सामाग्री का प्रयोग करने का मामला प्रकाश में आया है. जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने इसकी भी शिकायत एसडीएम अभय प्रताप सिंह को करते हुए जांच करने की मांग की.
1करोड़ 74 लाख रुपये की मुनस्यारी पेयजल योजना लगातार विवाद में पड़ती जा रही है. इस योजना के अंतर्गत एक दूसरा टैंक पशुपालन विभाग की जमीन पर बन रही है. इस टैंक में भी जो बजरी, सीमेंट,कंकड का प्रयोग किया जा रहा है. वह एकदम घटिया किस्म की है. टंकी के साइज को लेकर भी जनता को शंका हो रही है.
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज इस निर्माण कार्य का मुआयना किया. घटिया किस्म की निर्माण सामाग्री की पुष्टि होने पर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को पत्र लिखकर घटिया निर्माण सामाग्री के नमूने सील करने, जांच तक निर्माण कार्य को रोकने तथा जिला स्तरीय टैक्नीकल सैल से एक सप्ताह के भीतर जा़ंच कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है.
मर्तोलिया ने कहा कि हम अब चुप नहीं बैठने वाले है, जिस अंधेरगर्दी से काम किया जा रहा है. उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
इस दौरान मल्ला जोहार विकास समिति के अध्यक्ष श्रीराम धर्मसत्तू, पूर्व प्रधान मोहन दोसाद, दीवान राम, कमल किशोर आदि मौजूद है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments