Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowविस अध्यक्ष सेे मिले आधा दर्जन से अधिक विधायक, विकास से सम्बंधित...

विस अध्यक्ष सेे मिले आधा दर्जन से अधिक विधायक, विकास से सम्बंधित विषयों पर हुई चर्चा

देहरादून, उत्तराखण्ड़ विधानसभा भवन में आज विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट करने के साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा वार्ता की।
इस अवसर पर रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, यम्केश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण, थराली विधायक मुन्नीलाल शाह,पौड़ी विधायक मुकेश कोली एवं घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह मौजूद थे।

इस अवसर पर विधायकों द्वारा ख़ासतौर पर रेसकोर्स स्थित विधायक हॉस्टल में हो रही अव्यवस्थाओं एवं सुरक्षा संबंधित विषय पर अनेक खामियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों से उनके क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन की स्थिति में विभिन्न गतिविधियों के संबंध में वार्ता की।इस अवसर पर विधायकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति से विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया गया।

इस अवसर पर आगामी 23 से 25 सितंबर तक आहूत सत्र की तैयारियों के संबंध में भी वार्ता हुई।इस अवसर पर विधायकों द्वारा मानसून सत्र के दौरान अपने क्षेत्रों से संबंधित कोरोना की समस्या को लेकर सदन में अधिक से अधिक प्रश्न उठाने का मौका दिए जाने के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अपनी बात रखी गयी।

इस अवसर पर विधायकों द्वारा विधान सभा परिसर की बाहरी दीवार पर नंदा राज जात यात्रा को भित्ति चित्र के रूप में दर्शाए जाने एवं विधानसभा परिसर में 101 फीट तिरंगा झंडा लगवाये जाने की पहल पर विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया।
वहीं विधायकों द्वारा ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद गैरसेंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में स्वतंत्रा दिवस को पहली बार मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किए जाने के लिए भी आभार व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments