Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowपेट्रोल गैस की कीमतें बढ़ाकर मोदी सरकार ने आम आदमी की...

पेट्रोल गैस की कीमतें बढ़ाकर मोदी सरकार ने आम आदमी की रीढ तोडी : पालीवाल

हरिद्वार 20 फरवरी (कुल भूषण) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी  के आह्वान पर तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर देश में किसानों पर तीन काले कानूनों को लेकर हो रहे लगातार अत्याचार तथा देश में गैसएपेट्रोलएडीजल और खाद्यान्न के मूल्य में लगातार बेतहाशा वृद्धि मूल्य वृद्धि के खिलाफ भगत सिंह चौक पर   कंाग्रेसजनो ने    प्रदर्शन करके चंद्राचार्य चौक तक पदयात्रा निकाली ।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डा संजय पालीवाल ने कहा कि मोदी सरकार धर्म की आड़ लेकर देश में लगातार पेट्रोल डीजल गैस की कीमतें बढ़ाकर देश की जनता की रीढ़ तोड़ने का कार्य कर रही है।आज मेहनत मजदूरी कर रहे लोगों का जीना महंगाई ने से दूर कर दिया है। ।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व ग्रामीण जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि पेट्रोलएडीजल के रेट बढ़ने से माल भाड़े में वृद्धि हो गई है खाद्यान्न व सब्जियां के मूल्य में भयंकर वृद्धि हो गई है। जिससे   देश की जनता का जीना मुश्किल हो गया है।
ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यपएशुभम अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि इस महंगाई के खिलाफ हम ब्लाकों में भी 22 तारीख को पदयात्राएं निकालकर लोगों की पीड़ा    को  केंद्र सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी मुरली मनोहर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता के साथ खड़ी है तथा कांग्रेश जनता की आवाज उठाने का कार्य करती रहेगी और कर रही है।
कार्यक्रम में हाजी नईम कुरैशी प्रियवृत्त ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा अंजू द्विवेदी सतीश कुमार प्रदेश महासचिव चौ बलजीत सिंह  अनिल कथूरिया नेपाल सिंह  बी एस तेजियान कैलाश प्रधान हाजी रफी खान दिनेश पुंडीर  सतपाल शास्त्री तहसीन अंसारी शहाबुद्दीन अंसारी  जफर अब्बासी धर्मपाल ठेकेदार जितेंद्र विद्याकुल   सहित विभिन्न कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments