राष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किये मॉडल व पोस्टर प्रस्तुतीकरण

हरिद्वार 1 मार्च (कुल भूषण ) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग में चल रहे औषधीय पादप महाकुम्भ के क्रम में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय नेशनल सेमीनार के दूसरे दिन प्रदेश के विभिन्न संस्थानों से आये छात्रों ने अलग अलग विषयों पर वैज्ञानिक मॉडल एवं पोस्टर प्रस्तुत किये
इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से व्याख्यान  का आयोजन भी किया गया जिसमे रामीश संस्थान ग्रेटर नॉएडा के प्रोफेसर जैनेन्द्र कुमार जैन ने रिफ्रैक्टरी एपिलेप्सी के इलाज हेतु हो रहे दवा अनुसंधान के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की  इस सेमीनार में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की प्रोफेसर मंजूषा चौधरी ने देश एवं विदेश में शिशु एवं बाल रोग दवाओं के नियंत्रण एवं विपणन से सम्बंधित गाइडलाइन्स के बारे में विस्तृत उल्लेख किया उन्होंने बताया कि बच्चों को दवा देते समय एवं इलाज करते समय विशेश सावधानियां वरतने किए आवश्यकता है
क्यूंकि इनमें प्रतिरोधकता का विकास हो रहा होता है और अगर ऐसी स्थिति में सही इलाज नहीं किया गया तो बच्चे जीवन भर के लिए प्रभावित हो सकते हैं द्य पतंजलि शोध संस्थान के डॉ० आशुतोष शुक्ला ने क्लिनिकल ट्रायल्स के गुणवत्ता प्रवंधन पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में क्लिनिकल ट्रायल्स के प्रवंधन की और दवा शोध कम्पनियां विशेष ध्यान दे रही ह क्युकी आजकल के वदलते दौर में वीमारियां और घातक साबित हो रही है
वैज्ञानिक मोडलों एवं पोस्टर प्रदर्शनी में प्रदेश के विभिन्न संस्थान जिनमे चमन लाल डिग्री कॉलेज लक्सर अरोमा कॉलेज बहादराबादए हरिद्वार कॉलेज पदार्था के छात्रों ने मॉडल प्रस्तुत किये इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने सभी को अपनी शुभकामनाये प्रेषित की  विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिनेश भटट एवं संकायाध्यक्ष प्रोफेसर आर सी  दुबे ने आशा ब्यक्त की कि इस सेमीनार से प्रतिभागियों में नवाचार की भावना दृढ होगी जिस से भविष्य के वैज्ञानिक तैयार होंगे  कार्यक्रम में विभाद्याक्ष डॉ सतेन्द्र राजपूत ने कहा कि यह सेमीनार प्रतिभागियों के ज्ञान को और मजबूत करेगा
सेमीनार के संयोजक सचिव डॉ विपिन कुमार ने बताया कि इस सेमीनार में देश विदेश से ५० से अधिक वैज्ञानिक मल्टीनेशनल कंपनियों के वरिष्ट प्रवन्धक एवं शिक्षाविदों ने प्रतिभाग किया साथ ही कार्यक्रम में लगभग २०० लोगों ने प्रतिभाग किया   इस अवसर पर प्रोफेसर एल पी पुरोहित डा श्वेतांग आर्य डा दीनदयाल संजीव मिश्रा डा रोशनलाल हरेन्द्र मलिक आदि उपस्थित रहे