रुद्रप्रयाग-कल भटवाड़ी सैण मे स्कार्पियो वाहन दुर्घटना में लापता हुये यूवक की खोजबीन किये जाने को लेकर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिहं चौधरी के नेतृत्व में नारी के ग्रामीणों आज जिलाधिकारी से मिलने कलैक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी बंदना सिहं के कार्यालय से बाहर होने के कारण विधायक भरत चौधरी ने अपर जिलाधिकारी को लापता यूवक की खोजबीन में तत्परता लाने को कहा उन्होंने शीघ्र ही जल पुलिस व गोताखोरों से खोजबीन करने के निर्देश दिये है।
कल रुद्रप्रयाग तहसील से कुछ दूरी पर भटवाड़ी सैण में एक स्कार्पियो वाहन मंदाकिनी नदी में समा गया था जिसमें दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हुई व एक ब्यक्ति घायल हो गया जबकि एक ब्यक्ति राकेश रावत पुत्र मोहन सिहं रावत उम्र 40 वर्ष का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया उनके मंदाकिनी के वहाव मे बहने की संभावनाएं जताई जा रही है। दुर्घटना में सभी लोग स्थानीय नारी गांव के थे जबकि एक महिला अलका असवाल उम्र 27 वर्ष स्थानीय गीड़ गांव की थी। ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन लापता यूवक की खोजबीन कराये जाने को यथाशीघ्र जलपुलिस व कुशल गोताखोरों घटना स्थल पर बुलाये ताकी लापता यूवक का कोई सुराग मिल सके। प्रतिनिधि मंडल मे भाजपा मंडल अध्यक्ष गंभीर विष्ट, नारी के प्रधान दयाल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
Recent Comments