Tuesday, April 16, 2024
HomeStatesDelhiबीड़ी देने से मना करने पर बदमाशों ने चलाई गोली, पुलिस की...

बीड़ी देने से मना करने पर बदमाशों ने चलाई गोली, पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

नई दिल्लीः बीड़ी देने से इनकार करने पर एक आदमी पर गोलियां चला देने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के एस एस नगर के विवेक, दिनेश और विकास के रूप में हुई है और वे सभी 23 साल के हैं.

पुलिस के मुताबिक, 14 अक्टूबर की रात को अपने ट्रक में आलू लादने के बाद 35 वर्षीय मिथिलेश अपने हेल्पर राजकुमार और एक अन्य व्यक्ति के साथ केशवपुरम सब्जी मंडी जा रहे थे. रास्ते में मिथिलेश ने पेशाब करने के लिए आजादपुर फ्लाईओवर के समीप ट्रक खड़ा कर दिया और जब वह अपने ट्रक के पास लौटा तब एक व्यक्ति ने उनसे बीड़ी मांगी.

पुलिस के अनुसार, मिथिलेश इनकार करते हुए गाड़ी लेकर आगे बढ़ने लगा तब आरोपी ने अपने दो साथियों को बुलाया और उनमें से एक ने गोली चला दी जो राजकुमार के पेट में लगी. उसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गये. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक घायल को तत्काल पुलिस एक अस्पताल लेकर गयी और अशोक विहार थाने में मामला दर्ज किया गया.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) विजयंत आर्य ने बताया कि तकनीकी निगरानी प्रणाली और स्थानीय मुखबिरों की मदद से सभी तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गयी और विकास को अशोक विहार में रेलवे लाइन के समीप ग्रीन बेल्ट पार्क से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ इस वारदात में अपनी संलिप्तता कबूली. उससे मिली सूचना के आधार पर दिनेश और विवेक को वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. आर्य के अनुसार दिनेश और विवेक 2016 के एक हत्याकांड में तीन महीने पहले ही पैरोल पर छूटे थे. उन तीनों के पास से एक पिस्तौल, दो कारतूस बरामद की गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments