हरिद्वार 24 मार्च (कुल भूषण ) गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के अन्तर्गत भेषज विज्ञान विभाग में चल रहे औषधीय पादप महाकुम्भ में आयुर्विज्ञान एवं स्वास्थ्य संकाय के डीन प्रो आर सी दुबे ने गंगाजल के महत्व तथा उसके औषधीय गुणों के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि गंगाजल में तमाम औषधीय गुण विद्यमान है।
तथा गंगाजल वैक्टीरिया तथा अनेक प्रकार रोगों को जन्म देने वाले सूक्ष्म जीवों को मारने तथा उनको नष्ट करने की क्षमता पायी जाती है। प्रो दुबे ने यह बताया कि गंगाजल के सेवन से कुष्ट रोग जैसे द्यातक बीमारी में लाभ मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रो तनु जिन्दल ने गंगाजल की साफ सफाई तथा इसे पवित्र बनाने रखने पर जोर दिया। औषधीय पादप महाकुम्भ के मुख्य आयोजक एवं भेषज विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो सत्येन्द्र कुमार राजपूत ने गंगाजल हमारे भारत देश के लिए प्रकृति से प्राप्त बहुत ही बडा उपहार है।
उन्होने कहा कि गंगाजल के औषधीय गुणों की रक्षा करना तथा इसके साफ सफाई का दायित्व हमारे तथा सभी देशवासियों का फर्ज है।
कार्यक्रम का संचालन असि प्रोफेसर रोहित भारद्वाज ने किया।इस अवसर पर भेषज विज्ञान विभाग के डा प्रिंस प्रशान्त शर्मा डा अभिषेक बंसल बलवन्त सिंह रावत राजेन्द्र यादव रविन्द्र कुमार काम्बोज दीपक सिंह नेगी डा पीयुष सिंधल राहुल सिंह नरेश कुमार रांगडा कमल सिंह आदि ने योगदान दिया।