Saturday, April 20, 2024
HomeSportsमास्टर्स फुटबॉल का खिताब शिवालिक एफ सी को

मास्टर्स फुटबॉल का खिताब शिवालिक एफ सी को

देहरादून ,गत दिवस मास्टर्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन सोसाइटी इंडिया और डी एफ ए देहरादून के बैनर तले बलूनी क्रिकेट एकेडमी माजरा में आयोजित मास्टर्स फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया जिसमें 40 प्लस एवं 50 प्लस का खिताब शिवालिक फुटबॉल क्लब ने जीता !

मास्टर्स फुटबाल प्रतियोगिता में 8 टीमों ने शिरकत की ! 50 प्लस में डायमंड शिवालिक फुटबॉल क्लब का मुकाबला गढ़वाल स्पोर्टिंग के साथ हुआ जिसमें शिवालिक क्लब ने 3-2 के अंतर से विजय प्राप्त कर खिताब जीता ! विजयी शिवालिक की और से सुधीर , परविंदर भंडारी और प्रदीप ने गोल किये वहीं गढ़वाल से सी पी नैथानी और मदन ने गोल मारे !

40 प्लस मास्टर्स में गोल्ड शिवालिक ने सुशील रावत और राजेंद्र रावत के शानदार खेल के सहारे महिंद्रा बॉयज को 2-1 से हराकर टाइटल अपने नाम किया , उपविजेता टीम की और से एक मात्र गोल नीलेश शर्मा ने किया !
प्रतियोगिता में आयोजकों द्वारा आकर्षक पुरष्कारो से विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरष्कृत किया गया ! टूर्नामेंट में बेस्ट गोलकीपर अजय गुसाईं,सुनील रावत , बेस्ट रक्षक पंकज खत्री ,संदीप थापा, बेस्ट स्कोरर राजेन्द्र रावत, परमिंदर भंडारी,रेजिंग स्टार रनवीर गुसाईं राकेश बलूनी , प्लयेर आफ द टूर्नामेंट का खिताब सुशील रावत और परमिंदर भंडारी को दिया गया !

इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मास्टर्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संरक्षक संतोष बडोनी द्वारा किया गया ! इस अवसर पर डी एफ ए के अध्यक्ष विपिन बलूनी , सचिव उस्मान खान ,डी एफ़ ए पूर्व सचिव और वर्तमान में ओ एन जी सीफुटबाल खेल प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ,जिला खेल अधिकारी राजेश ममगाईं , क्रिकेट संघ के कुमार थापा , पूर्व अंतरास्ट्रीय फुटबॉलर मातवर असवाल , मोहसिन खान , रेफरी चेयरमैन सतीश कुलाश्री , शिक्षा विभाग से रवि रावत , चौरसिया, जया नॉटियाल और आयोजक सचिव मोइन खान उपस्थित थे ! प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बलूनी ग्रुप ऑफ सोशल एजुकेशन सोसायटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा साथ ही मास्टर्स रेफरी आर एस रौतेला , रमेश राणा , बिंदर पोटला, विमल थापा , अरुण रमोला ने सभी मैचों का संचालन किया ! कार्यक्रम का संचालन NIS कोच नरेश पयाल ने किया
इसी कड़ी में आगामी 14 से18 नवम्बर तक 15 खेलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन मास्टर्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्ववारा देहरादून में किया जाएगा जिसमें विभिन्न राज्यों की टीम प्रतिभाग करेंगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments