Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowओखलकांडा- यहां एक और परिवार की खुशियां मातम में बदली, आदमखोर गुलदार...

ओखलकांडा- यहां एक और परिवार की खुशियां मातम में बदली, आदमखोर गुलदार ने 12 वर्ष की मासूम को मार डाला

★दिनदहाड़े सातवीं कक्षा की छात्रा को मार गया गुलदार।

★ओखलकांडा के तुषराड़ में गुलदार की दहशत।

★घास काट रही महिलाओं के बीच से उठा ले गया गुलदार।

★लोगों ने वन विभाग से की पिजरा लगाने की मांग ।

(चंदन सिंह बिष्ट) भीमताल /ओखलकांडा
बुधवार को भीमताल के ओखलकांडा विकास खंड के ग्राम तुषराड़ में गुलदार कक्षा सात में पढ़ने वाली एक 12-13 वर्षीय बालिका को मार गया। इससे गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के प्रति भय व्याप्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहा कफल्टिया पुत्री हृदयेश कफल्टिया तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। बुधवार अपराह्न वह घर के आगे ही 15-20 मीटर दूर स्थित खेतों में घास काटने गई थी।

इसी दौरान करीब साढ़े तीन बजे अचानक गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। हमला इतना अचानक हुआ कि आसपास मौजूद लोग भी कुछ नहीं कर पाए। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। अलबत्ता स्थानीय विधायक एवं वन विभाग को ग्रामीणों ने घटना की सूचना दे दी है। पास के गांव पुटपुड़ी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पंकज भट्ट एवं दीपक बर्गली ने बताया कि गुलदार बालिका को पास ही स्थित पत्थरों की एक गुफा-( उड्यार )में ले गया। तुषराड़ क्षेत्र में यह गुलदार के हमले से मौत की पहली घटना है।

जन लहर भीमताल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments