Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowसमाजसेवी स्वर्गीय लीलानंद लखेड़ा वॉलीबॉल प्रतियोगिता कोटद्वार ने जीती

समाजसेवी स्वर्गीय लीलानंद लखेड़ा वॉलीबॉल प्रतियोगिता कोटद्वार ने जीती

देेहरादून, सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय लीलानंद लखेड़ा( भगत जी) की स्मिर्ति में आयोजित दसवीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब कोटद्वार ने गुणेडी गांव को हराकर जीता ! राजकीय इंटर कॉलेज बुंगलगड्डी के प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने भाग लिया जिसमें वल्सा , गुणेडी, भगत जी क्लब एवं कोटद्वार की टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये !

संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबलो के बाद गुणेडी और कोटद्वार की टीमों के मध्य रोचक फाइनल मुकाबला देखने को मिला जिसमें कोटद्वार की टीम ने अपने खेल कौशल दिखाते को हुए फाइनल मुकाबला 25 – 17, 25- 15, और 25-21 से जीता ! फाइनल मुकाबले के बाद अंकित को मैन ऑफ द मैच तथा मोहित को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया ! उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद पुरष्कार राशि प्रदान करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज बुंगलगड्डी के प्रधानाचार्य नीरज सक्सेना ने स्वर्गीय लीलानंद लखेड़ा भगत जी द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए समाज को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश वहां उपस्थित सभी लोगों और खिलाड़ियों को दिया !

विजेता टीम को ट्राफी व नगद पुरष्कार राशि सुरेंद्र सिंह नेगी पूर्व प्रमुख रिखणीखाल द्वारा प्रदान कि गई इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने एवं क्षेत्र के विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की , उन्होंने कहा खेलने से शरीर स्वस्थ होता है और स्वस्थ मानसिकता किसी भी क्षेत्र के विकास में अहम रोल अदा कर सकती है! इस अवसर पर स्वर्गीय लीलानंद लखेड़ा जनकल्याण समिति के सचिव महिमानंद ध्यानी ने सभी का आभार व्यक्त किया प्रतियोगिता के आयोजन में अध्यक्ष बीआर लखेड़ा, आयोजन सचिव दीपक लखेड़ा और उपाध्यक्ष जे के लखेड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments