Thursday, April 25, 2024
HomeNationalकोविड-19 : सितंबर तक बाजार में आ जाएगी कोरोना की वैक्सीन, क्या...

कोविड-19 : सितंबर तक बाजार में आ जाएगी कोरोना की वैक्सीन, क्या है रूस के टीके से जुड़े ताजा अपडेट्स

नई दिल्ली(एजेंसी), रूस की वैक्सीन को लेकर भले ही दुनियाभर में सवाल उठ रहे हों, लेकिन वह इसको लेकर निश्चिंत है। रूस का मानना है कि उसकी वैक्सीन कारगर और प्रभावी है। हालिया रिपोर्ट बताती है कि उसने वैक्सीन का पहली खेप तैयार भी कर ली है। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, रूस इस महीने के अंत तक बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर देगा और सितंबर तक यह आम लोगों को मिलनी शुरू भी हो जाएगी, जबकि पहले उसने घोषणा की थी कि सितंबर में वैक्सीन का उत्पादन शुरू होगा और अक्तूबर में पूरे देश में टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा, इस वैक्सीन से जुड़े ताजा अपडेट्स के मुताबिक
रूस के गमलेया इंस्टीट्यूट ने इस वैक्सीन को विकसित किया है, जिसे ‘स्पुतनिक V’ नाम दिया गया है। हाल ही में गमलेया इंस्टीट्यूट ने ये दावा किया था कि वह दिसंबर और जनवरी तक हर महीने वैक्सीन के 50 लाख डोज का उत्पादन करने की क्षमता हासिल कर लेंगे। उसने यह भी दावा किया था कि उन्हें दुनिया के कई देशों से वैक्सीन के लिए ऑर्डर भी मिल चुके हैं।

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि रूसी वैक्सीन ने अभी तीसरे चरण का ट्रायल पूरा किया ही नहीं है। वैज्ञानिकों का कहना है कि तीसरे चरण का ट्रायल पूरा किए बिना यह दावा करना ठीक नहीं कि यह वैक्सीन प्रभावी है। बताया जा रहा है कि रूस अभी वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल ब्राजील, मैक्सिको, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में करने वाला है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments