Saturday, April 20, 2024
HomeStatesUttarakhandइकोग्रुप द्वारा खलंगा पर्यटक स्थल पर इकोब्रिक्स से निर्मित बैठने के प्लेटफार्मस...

इकोग्रुप द्वारा खलंगा पर्यटक स्थल पर इकोब्रिक्स से निर्मित बैठने के प्लेटफार्मस का डेमोंस्ट्रेशन प्रोजेक्ट

 

देहरादून, विजयदशमी के दिन प्लास्टिक कूड़े की बुराई पर विजय प्राप्त करने के उद्देश्य से *इकोग्रुप* द्वारा खलंगा पर्यटक स्थल पर इकोब्रिक्स से निर्मित बैठने के प्लेटफार्मस के डेमोंस्ट्रेशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया।

ध्यान रहे कि इको ग्रुप देहरादून में इको – ब्रिक्स बनाने की जागरूकता विगत एक साल से करते आ रहा है। इसी क्रम में इको ग्रुप ने आज दो सिटिंग प्लेटफार्म बनाए। इन दोनों प्लेटफार्म में कुल मिला कर २५ इको – ब्रिक्स जिसमें करीब किलो घरों से निकला प्लास्टिक कूड़ा कैद है, का सदुपयोग किया गया है। कल्पना की जा सकती है कि यही कूड़ा अन्यथा सब तरफ बिखरा पड़ा रहता या नदियों नालों को प्रदूषित करता या जल कर वायुमंडल को विषेला करता।

इसमें लगभग प्लास्टिक की 39 बॉटल्स का प्रयोग किया गया जिससे लगभग 18.8 Kg प्लास्टिक कूड़ा समाहित कर इसका सदुपयोग किया गया ।

इको ग्रुप के सभी सदस्यों के साथ साथ स्थानीय निवासी चंद्रभूषण एवं उनकी पत्नी ओल्गा ने भी भाग लिया और कहा इस क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए ओर सार्थक प्रयासों की जरूरत है । आशीष गर्ग, संजय भार्गव , राकेश भारद्वाज , अमित जैन , भारत शर्मा के साथ कॉलेज स्टूडेंट समृद्धि शर्मा ने इस प्रयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।

इको ग्रुप द्वारा एक प्लास्टिक कूड़े की बिन को भी स्थापित किया गया। इस बिन को पुराने ट्री गार्ड को पुनः संशोधित कर बनाया गया है। इस प्लेटफार्म में फालतू कोटा स्टोन , टाईल्स और सड़क पर फैली हुई बजरी का भी उपयोग किया गया है।

इको ग्रुप की यह पहल देहरादून के प्लास्टिक कूड़े के सदुपयोग में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

यहां पर रोज यहां पर सैकड़ों की संख्या में दून निवासी रोज घूमने आते हैं । आशा है कि वे सब ईकोग्रूप की इस पहल से प्रेरित हो कर अधिक से अधिक संख्या में इको – ब्रिक्स घर पर ही बनाने में जुट कर देहरादून के रमणीक पर्यावरण को बचाने में मदद करेंगे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments