Thursday, March 28, 2024
HomeTrending Nowकेदारनाथ धाम 10 कुंतल फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजा, 16 नवम्बर...

केदारनाथ धाम 10 कुंतल फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजा, 16 नवम्बर होंगे कपाट बंद

रुद्रप्रयाग, केदारनाथ धाम धनतेरस और दीपावली के अवसर पर दस क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है इसके साथ ही कपाट बंद करने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। मल्टी कलर लाइटों की रौशनी से धाम और भी सुन्दर दिख रहा है।

सोमवार भैयादूज के पावन पर्व पर 16 नवंबर को कपाट सुबह 5.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे। बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली उसी दिन रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी। इससे पहले मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया, देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश चंद्र गौड़ के अनुसार दीपावली के पर्व और कपाट बंद की तैयारियों को लेकर मंदिर को सजाया गया है। बड़ी दीपावली (लक्ष्मी पूजन) पर धाम में आराध्य देवी की विशेष पूजा की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments