Saturday, April 20, 2024
HomeNationalKarwa Chauth 2020: आने वाला है करवाचौथ, जानें तारीख, पूजा विधि और...

Karwa Chauth 2020: आने वाला है करवाचौथ, जानें तारीख, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली। प्रेम, श्रद्धा, विश्वास और त्याग का पावन पर्व करवा चौथ 4 नवंबर 2020 को है। इस पावन पर्व पर पत्नियां पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस परंपरागत त्यौहार को हमारी मीडिया ने भी बहुत ग्लैमराइज्ड कर दिया है इसी कारण ये त्यौहार आज उन लोगों में भी काफी लोकप्रिय है, जो अपने आप को आधुनिक कहते हैं।

करवा चौथ की तिथि और शुभ मुहूर्त

  • करवा चौथ की तिथि: 4 नवंबर 2020
  • चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 04 नवंबर को सुबह 03 बजकर 24 मिनट
  • चतुर्थी तिथ‍ि समाप्‍त: 05 नवंबर दिन गुरुवार को प्रात:काल 05 बजकर 14 मिनट पर
  • करवा चौथ व्रत का समय: 04 नवंबर को शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक
  • कुल अवधि: करवा चौथ की पूजा का मुहूर्त 1 घंटा 18 मिनट

इस व्रत ने फैशन का रूप धारण कर लिया है

भले ही पारंपरिक एक पूजा हो लेकिन इस व्रत ने फैशन का रूप धारण कर लिया है। स्त्रियां इस दिन भूखी-प्यासी रहकर सोलह श्रृंगार करती हैं और गणेश जी और करवा की पूजा करने के बाद चंद्रमा को अर्ध्य देती हैं।

करवा की पूजा कीजिए

  • व्रत वाले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठ कर स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहनकर श्रृंगार कर लें।
  • इस अवसर पर करवा की पूजा-आराधना कर उसके साथ शिव-पार्वती की पूजा का विधान है क्योंकि माता पार्वती ने कठिन तपस्या करके शिवजी को प्राप्त कर अखंड सौभाग्य प्राप्त किया था इसलिए शिव-पार्वती की पूजा की जाती है।
  • करवा चौथ के दिन चंद्रमा की पूजा का धार्मिक और ज्योतिष दोनों ही दृष्टि से महत्व है।

कृष्ण चतुर्थी को रखा जाता है अर्ध्य

करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्थी को रखा जाता है। कार्तिक महीना हेमंत ऋतु में पड़ता है और इस समय आकाश एक दम साफ रहता जिस कारण चंद्रमा का अधिकतर प्रकाश पृथ्वी पर पड़ता है। चन्द्र मन का प्रतिनिधित्व करता है। स्त्रियों का मन अधिक चंचल होता है इसलिए मन को स्थिर और शक्तिशाली बनाने के लिए करवा चौथ के दिन चंद्रमाको अर्ध्य देने की परंपरा है।

करवा चौथ 2020

4 नवंबर

करवा चौथ पूजा मुहूर्त- 17:29 से 18:48

चंद्रोदय- 20:16

चतुर्थी तिथि आरंभ- 03:24 (4 नवंबर)

चतुर्थी तिथि समाप्त- 05:14 (5 नवंबर)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments