Saturday, April 20, 2024
HomeNationalJio Plan: जियो का बेस्ट प्रीपेड प्लान, 329 रुपये में 84 दिन

Jio Plan: जियो का बेस्ट प्रीपेड प्लान, 329 रुपये में 84 दिन

टेलीकॉम कंपनियों ने जब से नंबर चालू रखने के लिए भी रिचार्ज अनिवार्य किया है, तब से ऐसे लोगों की मुसीबतें काफी बढ़ गई है जिन्हें सिर्फ कॉलिंग की जरूरत रहती है। सभी टेलीकॉम कंपनियों के पास लंबी अवधि वाले प्लान तो हैं लेकिन इनकी कीमतें काफी ज्यादा हैं और इन प्लान के साथ डाटा भी काफी ज्यादा मिलता है जिसकी जरूरत कुछ लोगों को नहीं होती। आज की इस रिपोर्ट में हम जियो (Jio) के एक ऐसे प्लान के बारे में बात करेंगे जो उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है जो सिर्फ अपने नंबर को कॉलिंग के लिए लंबे समय तक चालू रखना चाहते हैं।

यदि आपको डाटा की जरूरत नहीं है और सिर्फ अपने जियो नंबर से कॉल करना चाहते हैं तो जियो के पास 329 रुपये का एक प्री-पेड प्लान है जो कि आपके लिए बेस्ट है और सबसे सस्ता भी है। जियो का 329 रुपये वाला प्लान ऐसे लोगों के लिए ही है जो लंबी अवधि के लिए वैधता चाहते हैं।इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता मिलती है। यदि आपको अधिक डाटा चाहिए तो यह प्लान आपके लिए नहीं है, क्योंकि इसमें महज 6 जीबी डाटा ही मिलता है। कॉलिंग के लिए यह प्लान परफेक्ट है, क्योंकि इसमें 84 दिनों तक आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में जियो के सभी एप्स के फ्री-सब्सक्रिप्शन और 1000 SMS मिलते यदि आपको जियो का 329 रुपये वाला प्लान नहीं दिखता है तो आपको जियो की वेबसाइट या माय जियो एप में जाकर OTHERS सेक्शन को चेक करें। अदर्स में तीन प्लान हैं जिनमें से दूसरा प्लान यही है।

बता दें कि रिलायंस ने हाल ही में अपने JioFiber के कुछ प्लान के साथ अतिरिक्त वैधता देने का एलान किया है। JioFiber के वार्षिक और छमाही प्लान के साथ 30 दिनों तक की अतिरिक्त वैधता मिल रही है। यदि आप JioFiber का वार्षिक प्लान लेते हैं तो आपको 30 दिनों की और छमाही के साथ 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments