Thursday, April 25, 2024
HomeNationalJEE Advanced 2020 के परीक्षा परिणाम घोषित..विद्यार्थी ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

JEE Advanced 2020 के परीक्षा परिणाम घोषित..विद्यार्थी ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

यहां देखें रिजल्ट का डायेरक्ट लिंक – JEE Advanced Result 2020 Link

JEE Advanced Result 2020: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAINS) एडवांस्ड 2020 के परिणाम आज IIT (Delhi) द्वारा घोषित कर दिए गए हैं. अपने परिणाम आप जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.बता दें कि इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर JEE Advance 2020 के नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपसे जन्मतिथि व अन्य जानकारियां मांगी जाएंगी. इसे भरकर सबमिट करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा. बता दें कि जेईई एडवास की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी. हालांकि इस परीक्षा को लेकर काफी बवाल मचा था. यह परीक्षा दो पालियों 9 बजे से 12 बजे और 2.30 बजे से 5.30 बजे के बीच आयोजित की गई थी. आंकड़ों के मुताबिक परीक्षा के लिए 1,60,831 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. परीक्षा में 9 प्रतिशत उम्मीदवार शामिल हुए थे.

मनपसंद रैंक न पाने वालों को भी मिलेंगे ढेरों अवसर: निशंक

जेईई एडवांस्ड के नतीजे जारी होने पर शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि जिन छात्रों को पसंदीदा रैंक नहीं मिली उनके लिए भी आगे ढेरों अवसर मिलेंगे। छात्रों को यह ध्यान रखना चाहिए के एक परीक्षा मात्र से उनके व्यक्तित्व को नहीं समझा सकता। उन्हें सफल छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं।

jee advanced result declared

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments