Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowआज फिर मिले 6 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केशों की संख्या हुई 18,...

आज फिर मिले 6 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केशों की संख्या हुई 18, जनपद मे अबतक कुल 6583 सैंपलों की हुई जॉच

रुद्रप्रयाग-जनपद में आज 06 कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिन्ता बड़ा गया ,अब कुल 87 मामलों के साथ एक्टिव केशों की संख्या 18 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार 6583 सैंपलों जॉच के लिये गये जिसमे से 87 लोग रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी।
आज जखोली ब्लॉक के 30 वर्षीय युवक जो कि 30 जुलाई को सऊदी अरब से जनपद में आया था व अगस्त्यमुनि में संस्थागत क्वारन्टीन में रखा गया था। 01 अगस्त को सैंपल जांच के लिए गया था जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोटेश्वर लाया गया।
04 मरीज 30 जुलाई को बिहार से जनपद में पहुँचे थे व अगस्त्यमुनि क्रीड़ा भवन में संस्थागत क्वारन्टीन में थे। 05 अगस्त को रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर सभी को कोटेश्वर अस्पताल में लाया गया।
अगस्त्यमुनि ब्लॉक के 22 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार अबतक जनपद में 6583 लोगों का आरटीपीसीआर, ट्रू नेट, एंटीजन व एंटीबाडी के माध्यम से कोविड की सैम्पलिंग लेकर जांच की गई है जिसमे से जनपद में कुल 87 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए। 87 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 68 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है व 18 केस सक्रिय है। कुल 6583 कोविड सैंपलिंग में से 4771 आरटीपीसीआर, 415 जांच ट्रू नेट, 1015 जांच एंटीजन व 382 जांच एंटीबाडी के माध्यम से की गई है।
इस आशय की जानकारी देते हुय मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी पी शुक्ला ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड सैंपलिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोगों की जांच करें जिससे संक्रमण का खतरा न हो। इसके साथ ही अन्य राज्यों के साथ ही राज्य के देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर व नैनीताल जनपद से आने वाले प्रवासियों पर विशेष नजर है तथा सभी की जांच की जा रही है।
जनपद में आतिथि तक 6583 सैंपलिंग में से 772 जांच आइसोलेशन वार्ड के मरीज, 121 जांच सस्पेक्टेड केस, ऐ एन एम, आशा सहित 227 जांच फ्रंट लाइन वर्कर, 367 जांच कोमॉर्बिड ( वे मरीज जो मधुमेह, रक्तचाप या अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त है ) , 784 जांच गाँव की रैंडम सैम्पलिंग, 439 जांच वृद्ध व्यक्तियों की गई है।
डॉ शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नर्स व पैरा मेडिकल स्टाफ सहित लगभग 150 जांच की गई है व सभी स्वस्थ है। जनपद के रुद्रप्रयाग बाजार, अगस्त्यमुनि बाजार, ऊखीमठ बाजार व जखोली बाजार के साथ ही ग्राम फाटा, ड़डोली, पौंटी, रौंलेक आदि में भी लगातार सैंपलिंग जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments