Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowॠषिकेश : गंगा रिसोर्ट में 1 मार्च से 7 मार्च तक होगा...

ॠषिकेश : गंगा रिसोर्ट में 1 मार्च से 7 मार्च तक होगा अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल

ऋषिकेश, मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसोर्ट में अंतराष्ट्रीय योग फेस्टिवल 1 मार्च से 7 मार्च तक मनाया जाएगा। फेस्टिवल का शुभारंभ आचार्य बालकृष्ण ओर स्वामी अवधेशानंद करेंगे। जबकि समापन वन मंत्री हरक सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज करेंगे। इस बार कोरोना की वजह से विदेशियों के शामिल होने की उम्मीद नही है। योग साधकों की कैपिसिटी भी 450 तक ही सीमित की गई है। अब तक देश से 306 योग साधकों ने ऑनलाइन आवेदन किये है।

शुक्रवार को मुनी की रती स्थित गंगा रिजॉर्ट में जीएमवीएन के महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार ने पत्रकार वार्ता की इस दौरान अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल के बारे में उन्होंने जानकारी दी बताया कि 1 से 7 मार्च तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल के दौरान कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा इसी वजह से योग साधकों की संख्या भी सीमित की गई है। योग फेस्टिवल का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन विधानसभा सत्र होने की वजह से फिलहाल मुख्यमंत्री के आने की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments