Friday, March 29, 2024
HomeUncategorizedदेहरादून : सावधान.! अतिक्रमण नहीं हटाया तो चलेगा बुलडोजर, फिर शुरू होगी...

देहरादून : सावधान.! अतिक्रमण नहीं हटाया तो चलेगा बुलडोजर, फिर शुरू होगी हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

देहरादून, लगता है प्रशासन फिर अतिक्रमण पर सख्त रूख अपनाने की तैयारी में है, अतिक्रमण करने वाले हो जायें सावधान अगर सात दिन के भीतर करीब 821 अतिक्रमणकारियों ने अपने अवैध निर्माण नहीं हटाए तो बुलडोजर चलाने की तैयारी है। दो साल पहले हाईकोर्ट के आदेश पर टास्क फोर्स ने देहरादून की प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाया था। इस दौरान चिह्नीकरण के बाद भी कई जगहों पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। इन्हीं अतिक्रमण पर फिर से कार्रवाई की तैयारी है। दोबारा अतिक्रमण करने वालों अबकी बार मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

गौरतलब हो कि हाईकोर्ट ने 18 जून 2018 को दून निवासी और पत्रकार मनमोहन लखेड़ा की साल 2013 में डाली गई याचिका पर आदेश दिए थे। इसमें मुख्य सचिव को राजधानी से चार सप्ताह में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद अतिक्रमण टास्क फोर्स बनाई गई थी। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव को इसका प्रभारी बनाया गया था और उनके नेतृत्व में पिछले वर्ष 28 जून से पुलिस और प्रशासन की टीम ने शहर के चारों जोन (राजपुर रोड, रायपुर रोड, हरिद्वार रोड और चकराता) पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसके बाद कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है।
अब प्रशासन फिर सख्ती से अतिक्रमण हटाने के लिये तैयार है, फिलहाल 18 अक्तूबर से दोबारा अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें आने वाले खर्च भवन स्वामी से वसूला जाएगा। अभियान के बाद फ्लाईओवर, रेलवे ओवर ब्रिज आदि के नीचे से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा।

पिछले वर्ष अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जो अतिक्रमण तोड़े गए थे, उनसे अभी तक ध्वस्तीकरण में आए खर्च को वसूला नहीं गया है। लोनिवि के अधिकारियों ने ध्वस्तीकरण के दौरान कच्चा और पक्का जो भी अतिक्रमण मिला, उसकी सूची तैयार कर ली थी, लेकिन अब भी कई जगहों पर की गई कार्रवाई का डाटा विभाग के पास नहीं है। इसके कारण बिल तैयार नहीं हो पाया है। प्रशासन की और से चॎर जोन बनाये गये हैं |

जोन-1 राजपुर रोड तथा चकराता रोड के बीच का क्षेत्र 39.
जोन-2 चकराता रोड के दोनो छोर तथा घंटाघर, प्रिंस चौक होते हुए सहारनपुर रोड के बीच का क्षेत्र 112.
जोन-3 गांधी रोड-प्रिंस चौक होते हुए सहारनपुर रोड के दोनों छोर एवं सहारनपुर रोड व हरिद्वार रोड के बीच का इलाका 112.
जोन-4 हरिद्वार रोड के दोनों छोर तथा हरिद्वार रोड, राजपुर रोड के बीच का क्षेत्र 558.

“नगर निगम की ओर से सात दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी कर दिया गया है। अगर इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटता तो उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।”
-विनय शंकर पांडेय, नगर आयुक्त

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments