Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowकेदारघाटी घाटी मे भारी वारिस, फाटा रामपुर में अतिबृष्टि से भारी नुकसान...

केदारघाटी घाटी मे भारी वारिस, फाटा रामपुर में अतिबृष्टि से भारी नुकसान बाजार में घुसा मलबा

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- केदारघाटी में लगातार हो रही मूसलाधार वारिस आफत बनती जा रही है जगह जगह अतिबृष्टि से खतरा पैदा हो गया । फाटा रामपुर के आस पास भारी वारिस से भारी नुकसान की सूचना है रामपुर बाजार में स्थानीय गदेरा उफान पर है व मलबा बजार मे घुसने से अफरातफरी का माहौल है।

ब्यापार संघ अध्यक्ष मोहन प्रकाश मैठाणी ने बताया कि कल रात आठ बजे से छैत्र मे भारी वारिस जारी है स्थानीय गदेरे का मलबा रामपुर बाजार मे दुकानों मे घुस गया है जिससे भारी नुकसान हुआ है। अंदेशा है कि फाटा रामपुर के ऊपर बादल फटने के कारण पानी बहुत ज्यादा आ गया है तथा गदेरा बन्द हो गया है पूरा पानी बाजार में आ गया है जिससे बाजार सहित कई आवासीय भवन गतरे की जद में आ गये। उधर त्रिजुगीनारायण में भी भारी वारिस की खबर है ।
वहीं रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग बांसवाड़ा भीरी के बीच, मुनकटिया तथा गौरीकुंड बड़ी पार्किंग के समीप यातायात हेतु अवरुद्ध चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments