Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowहाथरस मामला : योगी बोले - पोल खुल रही है, हाथरस में...

हाथरस मामला : योगी बोले – पोल खुल रही है, हाथरस में किसी भी साजिश को सफल न होने देंगे

लखनऊ, हाथरस कांड पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से षडयंत्रकारियों पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में साजिश को सफल नहीं होने देंगे। विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष हाथरस के मुद्दे पर राजनीति कर रहा है। एक बड़ी साजिश रची जा रही थी। साजिश लिए विदेश से फंडिंग की गई।

सीएम योगी ने कहा कि सरकार विकास के काम में लगी हुई है, तो वहीं ये लोग षड्यंत्र करने का काम कर रहे हैं। कोरोना से जंग के दौरान इनमें से एक भी चेहरा जनता के बीच नही आया |

यूपी में दंगों के लिए मॉरिशस से फंडिंग!
हाथरस कांड को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में दंगा भड़काने के लिए फंडिंग की गई थी। यह फंडिंग मॉरिशस से होने का दावा किया गया है। इस मामले में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी को भी जनता के भरोसे के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी |

‘एक्सप्रेसवे से लेकर एयरपोर्ट तक, यूपी में हो रहा विकास’
यूपी सीएम ने कहा कि कुछ लोग समाज में विद्वेष पैदा करके विकास को रोकना चाहते हैं। यूपी विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। आजादी के बाद यूपी में सिर्फ दो एक्सप्रेसवे ही बन पाए थे। उनकी सरकार आने के बाद तीन वर्षों में तीन नए एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। 2014 तक यूपी में सिर्फ दो एयरपोर्ट काम कर रहे थे, अब 7 एयरपोर्ट काम कर रहे हैं, 12 नए एयरपोर्ट पर का काम शुरू हो गया है।

‘हितकारी योजनाएं अच्छी नहीं लगती, इसलिए कर रहे षडयंत्र’
योगी ने कहा कि इन लोगों को हितकारी योजनाएं अच्छी नहीं लगती हैं। विकास को लेकर सरकार पर सवाल नहीं उठा सकते, इसलिए ही इस तरह का षड्यंत्र रच रहे हैं। अब इन नमूनों की पोल खुल रही है। इनके षडयंत्र जनता के सामने आ रहे हैं।

बेनकाब होंगे और सख्त कार्रवाई होगी।
सीएम ने कहा कि ऐसे षडयंत्रकारी बेनकाब होंगे। न सिर्फ बेनकाब होंगे बल्कि उनके साथ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन लोगों को किसानों की योजनाएं अच्छी नहीं लगतीं। पीएम किसानों को दोगुना लाभ मिले इसकी योजना बनाते हैं तो ये लोग सड़क पर उतर आते हैं। पाखंड और आडंबर करते हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments