Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowहरिद्वार : 50 लाख से बनने वाली सड़कों का मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द...

हरिद्वार : 50 लाख से बनने वाली सड़कों का मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने किया शिलान्यास

( कुलभूषण)

हरिद्वार, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने करोड़ों रूपये की लागत से बनने वाली सड़क व पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने जमालपुर के समीप मायाविहार कॉलोनी में नारियल फोड़कर वैदिक मंत्रोच्चारण के करीब 50 लाख रुपये से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। यह सभी सड़कें राज्य योजना के बजट से स्वामी यतीश्वरानन्द के प्रस्ताव व प्रयासों से बनेगी।

इसके बाद मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने सराय बसेड़ी मार्ग पर बनने वाले पुल का भी शिलान्यास किया। पुल के निर्माण में करीब दो करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस पुल की मांग काफी लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार की जा रही थी। इसके बनने से क्षेत्र के लोगो को काफी फायदा होगा। हरिद्वार ग्रामीण व ज्वालापुर विधानसभा के कई गांवों को जोड़ने वाले सराय बसेड़ी मार्ग पर बड़ी संख्या में लोगो की आवाजाही रहती है।

मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नही छोड़ेंगे। गांवों की गलियों से लेकर, संपर्क मार्ग व पुलों के साथ साथ बाढ़ नियंत्रण के भी कई कार्य क्षेत्र में होने जा रहे है।

इस अवसर पर पंकज चौधरी, सुशील राजराणा, जगवीर सिंह, नाथीराम, तरुण चौधरी, अंकित चौहान, पिंटू सैनी, अरविंद प्रधान, सुशील, भाष्कर जोशी, विनोद मीणा, राघवानंद, राजेश सैनी, विकास प्रधान, गुरबाज सिंह, ऋषिपाल, डॉ मुबारिक आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments