Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowहरिद्वार : गंगा की हुई सफाई , कुंभ मेलाधिकारी के साथ कई...

हरिद्वार : गंगा की हुई सफाई , कुंभ मेलाधिकारी के साथ कई संगठनों ने लिया सफाई में भाग

हरिद्वार 18 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा), जनपद में गंगा बंदी के बाद अब कुंभ मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए रविवार को बड़े स्तर पर गंगा में सफाई अभियान चलाया गया। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत भी इसमें शामिल हुए, सफाई अभियान में मेला प्रशासन, नगर निगम, एकम्स कंपनी, आकांक्षा संस्था, बींग भागीरथ, स्पर्श गंगा अभियान के लोग शामिल हैं। इसके अलावा आम लोग भी अभियान में शामिल हुए।

यह अभियान हरकी पैड़ी, ऋषिकुल, विशवकर्मा, गोविंद नगर और प्रेमनगर घाट पर चलाया गया। संस्थाओं को सफाई के लिए घाट पहले ही आवंटित कर दिए गए, कुम्भ मेला अधिकारी ने बताया कि यह अभियान एक महीने तक चलाया जाएगा। प्रशासन ने इस अवधि में हरिद्वार के सभी घाटों को साफ करने का लक्ष्य रखा है |इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी डॉ ललित मिश्रा, हरबीर सिंह   गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा महामंत्री तन्मय वषिश्ठ विभिन्न लोगो ने भाग लेकर गंगा में सफाई कार्य किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments