हरिद्वार (कुल भूषण ) एस एम जे एन पी जी कालेज में आजादी का अमृत महोत्सव पखवाड़े के अन्तर्गत छात्र छात्राओं द्वारा मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मेहन्दी प्रतियोगिता में दीक्षा वर्मा ने अमर शहीद प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। स्वाति व हिमांशी वर्मा ने रजत दिव्या सुरभि व अफसाना ने कांस्य पदक तथा निधि एकता गौरव बंसल श्रुति गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि मेहन्दी देश की खुशहाली तरक्की मुस्कुराहट के प्रतीक के साथ साथ त्याग एवं बलिदान का प्रतीक भी है। मेहंदी का लाल रंग जो शहीदों के त्याग एवं बलिदान का प्रतीक भी है। उन्होंने अपने खून से इस देश को आजादी दिलायी है। हम सब आजाद भगत सिंह शहीद राजगुरू एवं शहीद सुखदेव को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन करते हैं
छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा संजय माहेश्वरी ने कहा कि इस क्षेत्र मे केवल महिलायें ही नहीं अपितु पुरूष भी रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। यह स्वरोजगार का एक बहुत बड़ा बाजार विकसित हो रहा है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा सरस्वती पाठक ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि कि आज सौन्दर्य से सम्बन्धित उत्पादों का बाजार बहुत वृहद है।
निर्णायक मण्डल की भूमिका का निवर्हन श्रीमति रिंकल गोयल रिचा मिनोचा डा निविन्धया शर्मा आस्था आनन्द डा लता शर्मा द्वारा किया गया।