Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowराज्यपाल ने किया रेडक्रॉस द्वारा किये कार्यो की पुस्तक का विमोचन

राज्यपाल ने किया रेडक्रॉस द्वारा किये कार्यो की पुस्तक का विमोचन

हरिद्वार 06 अगस्त (कुल भूषण शर्मा), कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु प्रदेष की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य राज्यपाल, द्वारा प्रदेष में रेडक्रास द्वारा कोरोना संक्रमण में किये गये इससे बचाव एवं रोकथाम हेतु कार्यो की पुस्तक का विमोचन किया। विशेष रूप से जनपद हरिद्वार में कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी सी0 रविषंकर, मुख्य विकास अधिकारी विनीत सिंह तोमर एवं अपर जिलाधिकारी के0के0 मिश्रा के निर्देषन एवं सचिव डा0 नरेष चौधरी के संयोजन में भारतीय रेडक्रास समिति के स्वयंसेवियों ने मानवता की सच्ची सेवा की। इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी हरिद्वार के स्वयं सेवियों द्वारा विभिन्न प्रदेशों से आने वाली रेलगाडियों एवं बसों से हरिद्वार पहुचने वाले प्रवासियों के हाथों को सेनेटाईज कराया गया। सभी प्रवासियों को जलपान, खाने के पैकेट वितरण में भी रेडक्रास स्वयंसेवीयों द्वारा जिला प्रशासन का बढचढकर सहयोग किया। रेलवे स्टेषन एवं भल्ला कॉलेज स्टेडियम पर बनाये गये रेडक्रास हेल्पडेक्स के माध्यम से प्रवासियों की सभी षंकाओं का समाधान रेडक्रास स्वयंसेवीयो ंद्वारा एक चुनौतीपूर्ण टास्क लेकर किया गया। कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु रेडक्रास द्वारा किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी उत्तराखण्ड रेडक्रास के वाईस चेयरमैन डा0 नरेष चौधरी द्वारा दी गयी तथा राज्यपाल द्वारा रेडक्रास द्वारा किये गये कार्यों की विशेष रूप से प्रषंसा करते हुये सराहना की गयी एवं बरसात के मौसम को देखते हुये सभी जनपदों के रेडक्रास स्वयं सेवियों को आपदा के प्रति तत्पर रहने का आहवान किया तथा जनपदांे में आपदा प्रभावित क्षेत्रों से आवष्यक जरूरत वाली राहत सामाग्री की डिमांड पहले से ही लेकर तैयारी की जाये जिससे जरूरत पड़ने पर आपदा प्रभावितों क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को समय से आवष्यक राहत समाग्री वितरित की जा सके। कार्यक्रम में राज्यपाल के संयुक्त सचिव जितेन्द्र कुमार सोनकर,ए0डी0सी0 असीम श्रीवास्तव रेडक्रास के वाईस चेयरमैन डा0 नरेष चौधरी महासचिव डा0 एम0एस0 अंसारी,कोशाध्यक्ष,डा0 सतीश पिंगल,उपसचिव हरीष कुमार उपस्थित थे। ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments