Wednesday, April 24, 2024
HomeNationalPension: 60 लाख पेंशनभोगियों को मिल सकती है खुशखबरी, न्‍यूनतम पेंशन हो...

Pension: 60 लाख पेंशनभोगियों को मिल सकती है खुशखबरी, न्‍यूनतम पेंशन हो सकती है दोगुनी

Pension Scheme news : निजी क्षेत्र के कर्मचारियों सहित देश के करीब 60 लाख पेंशनभोगियों के लिए यह अच्‍छी खबर है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्‍द ही मिनिमम पेंशन दोगुना हो सकती है।

यह अभी 1 हजार रुपए है, जो बढ़कर 2 हजार रुपए हो सकती है। संभव हुआ तो दिवाली के बाद यह खुशखबरी मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिवाली के आसपास पेंशनर्स को EPFO की ओर से बढ़ी हुई पेंशन की सौगात मिल सकती है। बताया जाता है कि श्रम मंत्रालय के न्‍यूनतम पेंशन को बढ़ाए जाने के प्रस्‍ताव पर वित्‍त मंत्रालय ने सहमति दे दी है।

यदि इस यह सहमति किसी निर्णय के रूप में सामने आती है तो न्‍यूनतम पेंशन दोगुना हो सकती है। असल में, इस प्रस्‍ताव पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टीज (CBT-Central Board of Trustees) ने पिछले साल मंजूरी दे दी थी। अब इस Central Board of Trustees की मांग है कि न्‍यूनतम पेंशन बढ़ाकर 2 से 3 हजार रुपए तक की जाए।

यदि ऐसा हो जाता है तो इससे देश के 60 लाख से अधिक पेंशनर्स को सीधे तौर पर फायदा होगा। हालांकि सरकार के खजाने पर दो से ढाई हज़ार करोड़ रुपए का अतिरिक्‍त भार आएगा। प्राइवेट सेक्‍टर के संगठित क्षेत्र के दायरे में आने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद मंथली पेंशन का फायदा दिया जा सके इसके लिए ही ईपीएस EPS यानी एंप्‍लायी पेंशन स्‍कीम, 1995 आरंभ की गई थी। EPF योजना, 1952 के अनुसार कोई भी संस्‍थान अपने कर्मचारी के ईपीएफ में होने वाले 12 फीसदी योगदान में से 8.33 प्रतिशत ईपीएस में जमा करता है। जब कर्मचारी 58 साल की आयु पूरी कर ले तब वह कर्मचारी इस ईपीएस EPS के पैसे से मासिक पेंशन का फायदा प्राप्‍त कर सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments