Friday, March 29, 2024
HomeNationalगिर गए सोने के भाव, चांदी में आई बड़ी गिरावट, जानिए क्या...

गिर गए सोने के भाव, चांदी में आई बड़ी गिरावट, जानिए क्या हैं कीमतें

नई दिल्ली, पीटीआइ। घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी दोनों की हाजिर कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमत में 59 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से सोने का भाव दिल्ली में 51,034 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 51,093 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

वहीं, चांदी की हाजिर कीमतों में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी के हाजिर भाव में 753 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से चांदी का भाव 62,008 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है। गौरतलब है कि इससे पिछले सत्र में चांदी 62,761 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो वहां सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार शाम दिसंबर वायदा के सोने का भाव कॉमेक्स पर 0.09 फीसद या 1.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1906.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का हाजिर भाव 0.14 फीसद या 2.74 डॉलर की बढ़त के साथ 1904.79 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

दूसरी तरफ चांदी की वैश्विक कीमतों में गिरावट दिखाई दी। चांदी की वैश्विक वायदा कीमत कॉमेक्स पर सोमवार शाम 1.05 फीसद या 0.26 डॉलर की गिरावट के साथ 24.42 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी। वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत इस समय 1.04 फीसद या 0.26 डॉलर की गिरावट के साथ 24.35 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी।

इसके अलावा घरेलू वायदा बाजार की बात करें, तो सोमवार शाम एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा का सोना 0.16 फीसद या 81 रुपये की बढ़त के साथ 50,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, दिसंबर वायदा की चांदी 0.98 फीसद या 609 रुपये की गिरावट के साथ 61,840 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती देखी गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments