Tuesday, April 23, 2024
HomeNationalउच्चतम स्तर से 6,000 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानिए दिवाली तक कैसा...

उच्चतम स्तर से 6,000 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानिए दिवाली तक कैसा रहेगा भाव

नई दिल्ली. भारतीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX – Multi-Commodity Exchange) पर सोने का वायदा भाव 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 50,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करते नजर आया. जबकि, चांदी वायदा का भाव 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 60,605 रुपये प्रति किलो ग्राम पर रहा. इसके पहले शुक्रवार को सोने का भाव 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था. इस दिन चांदी के भाव में भी 1.6 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था. अगस्त महीने में सोने का भाव 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. इस दौरान चांदी का भाव भी 80,000 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंचा था.

क्या है वैश्विक बाजार का हाल?
वैश्विक बाजार की बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की तबीयत पर निवेशकों की नजर बनी हुई है. सोमवार को वैश्विक बाजार में सोने का भाव 1,900 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर स्थिर रहा. बीते कुछ समय में गोल्ड के दाम पर डॉलर में मजबूती का असर देखने को मिला है. लेकिन, सोमवार को कमजोर डॉलर की वजह से निवेशकों को सोना खरीदने में मदद मिली है.

ध्यान देने वाली बात है कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) की वजह से दुनियाभर के बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन, अब इसमें स्थि​रता देखने को मिल रही है. आर्थिक गतिविधियां शुरू होने के साथ ही अब बाजार में ​भी रिकवरी देखने को मिल रही है. करेंसी और कमोडिटी बाजार (Commodity Market) में अच्छा करोबार नजर आ रहा है. यही कारण है कि घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 30 सितंबर के भाव से 5,684 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है. चांदी के भाव में करीब 16,034 रुपये प्रति किलो ग्राम की गिरावट आई है.

दिवाली तक कितना रहेगा सोने का भाव?
जानकारों का कहना है कि सोने के दाम में गिरावट का मतलब यह नहीं है कि यह पहले के स्तर पर आ जाएगा. अगर शेयर बाजार की चाल के​ हिसाब से भी सोने के भाव को देखते हैं तो आप गलती कर बैठेंगे. फिलहाल, सोने का भाव 50,000 रुपये और चांदी का भाव 60,000 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहा है. आने वाले समय में भी इनमें उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. जानकारों का कहना है दीपावली तक सोने की कीमतों में कोई बड़ी तेजी या गिरावट के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. दीपावली पर भी सोने का भाव 50 से 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना रह सकता है.

रुपये में मजबूती से कम हुआ सोने का भाव
जानकारों ने कहा कि बीते कुछ समय में सोने की कीमतों में जो गिरावट आई है, उसका मुख्य कारण पिछले दो महीने में डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेजी है. फिलहाल, रुपया 73 से 74 की रेंज में है. कोरोना संकट के शुरुआती दिनों में यह 78 के स्तर तक पहुंच चुका था. रुपये में लौटी मजबूती से भी सोने की कीमत कम हुई है. डॉलर में तेजी आएगी तो लंबी अवधि में पीली धातु के दाम और तेजी से बढ़ेंगे.(साभार News18 )|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments