Friday, April 19, 2024
HomeNationalमहंगे रिचार्ज को हो जाएं तैयार, जल्द हो सकती है टैरिफ में...

महंगे रिचार्ज को हो जाएं तैयार, जल्द हो सकती है टैरिफ में बढ़ोतरी

नई दिल्ली,अब जल्द ही मोबाइल ग्राहकों के लिए बुरी खबर आने वाली है, उन्हें रिचार्ज के लिए पहले से दोगुनी कीमत चुकानी पड़ सकती है। भारती एयरटेल के फाउंडर व चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने आने वाले समय में बड़ी टैरिफ हाइक के संकेत देते हुए कहा है कि ग्राहकों को ज्यादा कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आप अभी 45 रुपये महीना चुका रहे हैं तो जल्द ही आपका बिल दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 100 रुपये महीना हो जाएगा।

100 रुपये में मिलेगा 1 जीबी डेटा
जल्द ही ग्राहकों को 160 रुपये में 1.6GB डेटा मिल ही मिला करेगा, या फिर उन्हें ज्यादा कीमत चुकाने के लिए तैयार होना पड़ेगा। मित्तल ने कहा कि हमें यूएस या यूरोप की तरह 50-60 डॉलर तो नहीं चाहिए, लेकिन 160 रुपये में 16GB डेटा प्रति महीने देना ज्यादा दिन नहीं चल पाएगा। उन्होंने कहा कि यूजर्स को इस कीमत पर या तो 1.6 जीबी डेटा मिलना चाहिए या फिर डेटा के दाम बढ़ा दिए जाएं। इसका सीधा मतलब है कि अभी 10 रुपये में मिल रहा 1 जीबी डेटा, बढ़कर 100 रुपये में 1 जीबी हो जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments