देहरादून, प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना, आज प्रदेश में 230 नए मरीज मिले, जिससे अब प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9632 पहुंच गया है। जबकि मरीज 6134 अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। वंही 3334 केस अभी भी एक्टिव हैं। जबकि मौत का आंकड़ा भी 125 हो गया है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मरीजों की संख्या
चमोली 01,चम्पावत 07, देहरादून 34 , हरिद्वार 127 ,नैनीताल 16 , पौड़ी 03 , रुद्रप्रयाग 08 , टिहरी 11 , ऊधमसिंह नगर 19 और उत्तरकाशी में 04 मरीज मिले है।