Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowपूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ ललित मोहन उप्रेती सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन...

पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ ललित मोहन उप्रेती सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन देते हुए

हरीश पाण्डे (दन्या )

अपनी सेवाकाल के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त करने में सुर्खियों में रहने वाले पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ ललित मोहन उप्रेती सेवानिवृत्त होने के बाद इन दिनों जनसेवा में अपनी सहभागिता दे रहे हैं। बताते चलें कि डाक्टर उप्रेती द्वारा अनलाक पिरियड में कुमाऊं मण्डल के काठगोदाम से नई दिल्ली के बीच रेल सम्पर्क बहाल किए जाने हेतु नैनीताल के सांसद पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष अजय भट्ट को एक ज्ञापन दिया है।ज्ञापन में डाक्टर उप्रेती द्वारा अवगत कराया गया है कि हल्द्वानी को कुमाऊं का द्वार कहा जाता है,

पहाड़ से दिल्ली के रास्ते में पड़ने वाला यह महानगर पूरे भारतवर्ष से जुड़ा है,अनलाक पिरियड के बाद देश के बड़े हिस्सों में रेल गाड़ियों का संचालन धीरे धीरे प्रारंभ हो गया है किन्तु कुमाऊं मंडल से कोई भी ट्रेन नई दिल्ली के लिए प्रारंभ नहीं होने के कारण कुमाऊं के सभी जनपदों की आम जनता को रेल सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि देहरादून से दिल्ली के बीच रेल सेवाएं संचालित हो चुकी हैं।

पूर्व स्वास्थ्य निदेशक उत्तराखंड डाक्टर एल एम उप्रेती ने काठगोदाम से उत्तरांचल सम्पर्क क्रान्ति एवं शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को नई दिल्ली तक चलाये जाने की मांग की है।इससे एक सप्ताह पूर्व डाक्टर उप्रेती के द्वारा दन्या क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें दर्जनों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित उपचार व मुफ्त में उचित औषधियां वितरित की गई। डाक्टर उप्रेती वर्ष 2008 से 2011 तक जनपद अल्मोड़ा में सीएमएस रहे तथा 2014 से 2017 तक नैनीताल में सीएमओ पद पर रहे।

उनके अल्मोड़ा सीएमएस पद के कार्यकाल में क्षेत्रीय जनता, रोगियों तथा तिमारदारों के द्वारा अस्पताल में बनाई गई व्यवस्था् की काफी सराहना की गई।तथा अनेकों शिविर भी लगाए गए। वर्ष 2009 में डाक्टर उप्रेती द्वारा दन्या में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments