Friday, March 29, 2024
HomeStatesUttarakhandसभी को कोविड टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिएः सतपाल महाराज

सभी को कोविड टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिएः सतपाल महाराज

देहरादून। काउंसिल द्वारा कोरोना वायरस वैक्सीनेशन समिट का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड सरकार में पर्यटन, संस्कृति और सिंचाई कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विचार रखे. आईएचडब्लू के सीईओ कमल नारायण ने इस चर्चा का संचालन किया। अपने सम्बोधन में सतपाल महाराज ने कहा की हम चारधाम यात्रा की तैयारियां भी शुरू कर रहे हैं और यहाँ हमने साधुओं सहित सभी के लिए कोविड रिपोर्ट निगेटिव या टीकाकरण को अनिवार्य कर दिया है।

हमने टैक्सी संचालन और होटल व्यवसायियों को स्वच्छता उपायों का पालन करने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है। हम लापरवाह हो गए हैं और इससे वायरस को फैलने का मौका मिल गया है। वायरस के कई म्यूटेशन रक्तबीज जैसे हो गये है इसलिए वैक्सीन लगवाना और कोविड सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करना एकमात्र सुरक्षित विकल्प रह गया है। उन्होंने लोगों से टीकाकरण के लिए आगे आने का आग्रह करते हुए कहा, “जो भ्रांतियां टीके के बारे में हैं वो एकदम निर्मूल हैं. सबको यह समझना होगा मैं सुरक्षित रहूँगा तो मेरा देश सुरक्षित रहेगा।

इसके साथ साथ मास्क लगाना, सोशल डिस्टन्सिंग , सैनी टाइजेशन करना भी जरुरी है. इस समय हम एक सैनिक हैं और सैनिक का कर्म है की अपने दुश्मन को भी मरना और खुद भी सुरक्षित रहना। हमारे कोरोना वारियर्स जिनमें डॉक्टर्स, पुलिस, साइंटिस्ट, ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य सभी को विशेष प्रणाम और धन्यवाद् की वो अपना काम पूर्ण निष्ठा से कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा की कुछ लापरवाहियों के कारण यह वायरस का म्यूटेशन रक्तबीज बन गया। हिन्दू धार्मिक ग्रंथो में जब खून की दूसरी बूद उसी समान फिर बन जाती है तो उसे रक्तबीज कहते है। इंटिग्रेटेड हेल्थ एंड वेलबीइंग (आईएचडब्लू) काउंसिल के सीईओ कमल नारायण ने कहा, हमारे द्वारा कोविड के सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने के बावजूद कोरोनावायरस की दूसरी लहर भारत में बहुत तेजी से फैल रही है।

कई एक्सपर्ट्स ने निष्कर्ष निकाला है कि भारत में कोविड की दूसरी लहर मानव निर्मित है। इस समय पर केसेस में हो रही यह वृद्धि काफी चिंताजनक है क्योंकि इस समय के दौरान हमने रिकार्ड समय में कोविड वैक्सीन को उपलब्ध कराया है। यह जरूरी है कि हम कोविड की तीसरी लहर को रोके और वैक्सीन के बारे में फैल रही अफवाहों को दूर करें और वैज्ञानिक प्रगति में लोगों का विश्वास बनाए रखें। सुप्रीम कोर्ट की वकील और लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा, पहली और दूसरी लहर में कुछ भी नहीं बदला है।

मात्र वैक्सीन का आना ही एकमात्र बदलाव है लेकिन लोगों में वायरस और बीमारी के बारे में समझ की गंभीर कमी है। यह बहुत जरूरी है कि लोगो को उनकी सामजिक जिम्मेदारी के प्रति सचेत किया जाए और उन्हें समझाया जाए कि वे भी बिना बीमार हुए वायरस को फैला सकते है। इसलिए उन्हें अन्य लोगों को बचाने के लिए भी कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।

डब्लूडब्लूडब्लू फॉउंडेशन के फाउंडर डॉ मीरा अग्निहोत्री ने कहा, जीवन बचाने के लिए वैक्सीन एक बहुत बड़ा मौका है और हम इन हथियारों को सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है। हमें अपने आपको जागरूक और सचेत रहने की जरुरत है। यह जरूरी है कि वैक्सीन हर एक व्यक्ति तक पहुंचे इसके साथ ही यह पड़ोसी देशो के पास भी पहुंचे। इस चर्चा में लोकसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट की वकील मीनाक्षी लेखीय कानपुर नगर निगम की मेयर प्रमिला पांडे और डॉ अर्चना वर्मा, चुनी हुई उपाध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल भी शामिल हुए।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments