Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowपर्यावरण संरक्षण : जन जागृति कल्याण समिति ने किया विभिन्न प्रजातियों के...

पर्यावरण संरक्षण : जन जागृति कल्याण समिति ने किया विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधों का रोपण

देहरादून, जन जागृति कल्याण समिति द्वारा पर्यावरण को हरा भरा रखने का प्रयास निरंतर जारी है और आज इसी कड़ी में समिति के सदस्यों द्वारा गोविंद गढ़ क्षेत्र में कई प्रकार के फल और फूल के पौधे जिनमे कनेर,नीम,अमरूद,अशोक,आंवला,आम आदि कई तरह के पौधे रोपित किये गए। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा कि आज जरूरत है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जिससे कि हमारी धरती अपने पुराने स्वरूप में आ सके और हमे एक स्वच्छ वातावरण मिल सके और इसके लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है।

समिति के महासचिव विकास बेनवाल ने कहा कि जरूरी नही है कि हम किसी खास मौके पर वृक्षारोपण करे बल्कि जब भी अवसर मिले इस कार्य को एक मानव सेवा के रूप में लेकर सम्पन्न करे। समिति के कोषाध्यक्ष अजय बेनवाल ने आज के इस कार्यक्रम के लिए समिति के सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से हम अपने कार्य मे आगे बढ़ रहे है।
इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष विजय कम्बोज,गौरव वर्मा,सचिव विनोद सिंह चौहान,सुशील बिष्ट,सिद्धार्थ सहगल,मनोज पाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments