Sunday, October 13, 2024
HomeTrending Nowअखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद ने किया मुख्य नगर आयुक्त नरेन्द्र भण्डारी को...

अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद ने किया मुख्य नगर आयुक्त नरेन्द्र भण्डारी को सम्मानित

हरिद्वार 04 अगस्त (कुल भूषण शर्मा) अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद उत्तराखण्ड के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को  नगर आयुक्त आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी का नैनीताल सीडीओ पद पर स्थानान्तरण होने पर उनके हरिद्वार नगर निगम स्थित आवास पर प्रशस्ति पत्र रूद्राक्ष माला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पं.मनोज गौतम ने कहा कि  नरेन्द्र सिंहभण्डारी ने हरिद्वार के आयुक्त पद पर रहते हुए ईमानदारी से कार्य किया है। परिषद के प्रदेश संयोजक ने कहा कि आज के समय में बहुत कम अधिकारी होते हैं जो अपने दायित्व का निर्वाह ईमानदारी पूर्वक करते हैं। परिषद के संरक्षक पं.राजेश शर्मा नेनरेन्द्र सिंह भण्डारी को नैनीताल का मुख्य विकास अधिकारी बनने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निष्ठा से कार्य करने वाले अधिकारी की हर जगह आवश्यकता होती है और वह जहां भी कार्य करता है वहां जनता में अपनी छाप छोड़ जाता है उनके द्वारा हरिद्वार में किये गये कार्यों की सराहना की। इस मौके पर परिषद के जिला महामंत्री पं.विकास शर्मा पं. युगुल किशोर पाठक पं. सिद्धार्थ कौशिक दीपेश गर्ग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments