Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowक्षेत्रीय पार्षद ने कराया वार्ड न0 10 में बरसाती नाले की सफाई...

क्षेत्रीय पार्षद ने कराया वार्ड न0 10 में बरसाती नाले की सफाई का कार्य

हरिद्वार 03 अगस्त (कुल भूषण शर्मा)
नगर निगम वार्ड न0 दस के पार्षद विनीत जौली के नेतृत्व में नगर निगम की टीम द्वारा तेज बरसात के चलते क्षेत्र में रेलवे पुल के नीचे आयी मिटटी को हटाने का कार्य सोमवार को भी जारी रहा। पार्षद विनीत जौली ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के बारे में जानकारी लेने के चलते नगर विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर जिलाधिकारी ने क्षेत्र में सफज्ञई व्यवस्था को सुचारू बनाये जाने के लिए क्षेत्र में जे0बी0सी0 मशीन को लगाकर बरसाती नाले को साफ कर पानी की निकासी को सुचारू किया जा रहा है जिससे की नाले में आने वाले पानी से लोगो को नुकसान न हो। विनीत जौली ने बताया कि नगर विद्यायक कैबनेट मंत्री मदन कौशिक लगातार उनसे क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर क्षेत्र में जनहीत के कार्यो को गति देने का काम कर रहे है जिसके चलते उन्होने रेलवे के अधिकारियो को भी अवगत कराया जिसके चलते रेलवे के अधिकारियो ने तत्काल क्षेत्र में सफाई कराने के लिए अपने स्तर से अनुमति प्रदान की जिससे सफाई कार्य तत्काल ‘ाुरू कराया जा सका इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद के साथ दिनेश पाण्डे देव सोनी विनोद सचिन प्रमोद सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments