Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowहरक सिंह की छवि धूमिल करने के किये जा रहे है प्रयास:...

हरक सिंह की छवि धूमिल करने के किये जा रहे है प्रयास: चोपडा

हरिद्वार 25 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा) उत्तराखंड सरकार में वन एवं पर्यावरण, श्रम सेवा आयोजन, कौशल विकास आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के विरोध में पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, श्रमिक नेता संजय चोपड़ा ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा हाईकमान से मांग की सरकार द्वारा जल्दबाजी में निर्णय लेकर डॉ. हरक सिंह रावत को कर्मकार बोर्ड से हटाया जाना के संबंधित पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर सरकार द्वारा उठाए जा रहे निर्णय पर हस्तक्षेप करें।

, श्रमिक नेता संजय चोपड़ा ने कहा वन एवं पर्यावरण, श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत उत्तराखंड में जनाधार वाले नेता है ऐसे में डॉ. हरक सिंह रावत को बिना विश्वास मिले जिस प्रकार का कदम सरकार द्वारा उठाया गया है, वह न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने स्वयं ही साइकिल वितरण प्रणाली पर शिकायत होने के उपरांत जांच बैठा दी थी,

जांच रिपोर्ट का इंतजार किए बगैर ही कर्मकार बोर्ड के चेयरमैन पद से डॉ. हरक सिंह रावत को हटाया जाना कहीं ना कहीं उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास जैसा प्रतीत होता है। डॉ. हरक सिंह रावत उत्तराखंड में बड़े जनाधार के नेता हैं चोपड़ा ने कहा डॉ. हरक सिंह रावत द्वारा 2022 के विधानसभा चुनाव में ना लड़ने के निर्णय पर भाजपा हाईकमान को डॉ. हरक सिंह रावत को भाजपा संगठन की मुख्यधारा में लाकर बड़ी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए ताकि उत्तराखंड राज्य में पुनः 2022 में भाजपा सरकार की वापसी हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments