Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowआरक्षित श्रेणी प्रत्याशी न मिलने के कारण जनपद की सात ग्राम पंचायते की...

आरक्षित श्रेणी प्रत्याशी न मिलने के कारण जनपद की सात ग्राम पंचायते की गई अनारक्षित

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- जनपद मे  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के ऐसे पद जहाँ आरक्षित श्रेणी का पात्र उम्मीदवार न होने के चलते नामांकन नही हो पाया तथा निर्वाचन के बाद से पद रिक्त चल रहे हैं, उन पदों को  अनारक्षित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग के ऐसे पदों पर जहाँ आरक्षित श्रेणी का पात्र उम्मीदवार उपलब्ध न हो पाने से नामांकन/निर्वाचन नही हो पाया था।

ऐसे रिक्त पदों के सापेक्ष ग्राम पंचायतों, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय एवं जिला अधिकारी कार्यालय के सूचना पट्ट पर आपत्तियां प्रदर्षित करते हुए वृहत प्रचार-प्रसार किया गया। उन्होंने बताया कि 01 सितंबर को प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करते हुए ऐसे रिक्त प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों को आनारक्षित करते हुए अंतिम रूप से सूची जारी की गई है।

विकास खंड जखोली की ग्राम पंचायत त्यूंखर के वार्ड नं. 1,2,3 व 7 को अनारक्षित तथा वार्ड नं. 4,5 व 6 को महिला आरक्षित किया गया है। विकास खंड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत गिरिया, गुप्तकाशी, जालतल्ला व न्यालसू को अनारक्षित तथा रविग्राम व संकरी ग्राम पंचायत को प्रधान पद हेतु महिला आरक्षित किया गया है। जखोली विकास खंड की काण्डा ग्राम पंचायत को अनारक्षित किया है। इन सभी जगह अभी तक आरक्षित श्रेणी का उम्मीदवार न मिलने के कारण निर्वाचन नहीं हो पाया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments