Friday, March 29, 2024
HomeStatesDelhiDSSSB Exam 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जुलाई में होने...

DSSSB Exam 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जुलाई में होने वाली पीजीटी परीक्षा तिथि की घोषित, चेक करें डिटेल्स

DSSSB Exam 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( Delhi Subordinate Services Selection Board, DSSSB) ने पीजीटी के विभिन्न विषयों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी हैं। इसके मुताबिक पीजीटी जीवविज्ञान, संस्कृत, फाइन आर्ट्स विषयों की परीक्षा 16 जुलाई, 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं पीजीटी अर्थशास्त्र और हिंदी की परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई, 2021 को कराई जाएगी। वहीं 18 जुलाई पोस्टग्रेजुएट टीचर केमिस्ट्री की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में विभिन्न विषयों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को सलाह दी जाती है कि, वे डिटेल्ड नोटिफिकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार डीएसएसएसबी परीक्षा तिथि पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते हैं।

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि DSSSB जुलाई परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। कार्ड जारी होने के बाद छात्र डीएसएसएसबी के आधिकारिक वेब से कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

ऐसे होगा सेलेक्शन

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। वहीं अंतिम चयन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन राउंड में शामिल होना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया जाएगा। वहीं भर्ती से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

बता दें कि बोर्ड ने इसके अलावा हाल ही में टीजीटी, एलडीसी, पटवारी जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, काउंसलर आदि के 7236 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब 4 जुलाई 2021 तक आवेदन करन का मौका है, वे अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इसके पहले इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 24 जून थी। ऐसे में इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिसियल वेबसाइट dsssbonline.nic.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments