Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowडा0 राकेश भूटियानी ए0डी0जी0 कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित

डा0 राकेश भूटियानी ए0डी0जी0 कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित

हरिद्वार 19 अगस्त (कुल भूषण शर्मा) गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के एन0सी0सी0 यूनिट के कैप्टन (एसोसिएट एन0सी0सी0 आफिसर) डा0 राकेश भूटियानी को एन0सी0सी0 उत्तराखण्ड का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ए0डी0जी0 कमण्डेंशन कार्ड द्वारा नवाजा गया। यह पुरस्कार डा0 भूटियानी को एन0सी0सी0 निदेशालय के ए0डी0जी0 मेजर जनरल सुधीर बहल द्वारा दिया गया।

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि डा0 भूटियानी को यह पुरस्कार एन0सी0सी0 निदेशालय के द्वारा एन0सी0सी0 में सराहनीय कार्य करने के लिए दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि गत दिवसों में डा0 भूटियानी को यूनिट एवं निदेशालय द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम को आनलाईन संचालित करने की जिम्मेदारी दी गयी थी, जो की उत्तराखण्ड में पहली बार किया गया कैम्प था। इस कैम्प के सफल आयोजन में भी उनकी अहम भूमिका रही।

डा0 भूटियानी ने एन0सी0सी0 यूनिट में पिछले कई वर्षों से श्रेष्ठ कार्य किया है। कार्य के फलस्वरूप समाज सेवा के क्षेत्र में एन0सी0सी0 यूनिट द्वारा हरिद्वार के एक गांव को भी गोद लिया गया है, जिसमें साक्षरता, डिजीटल साक्षरता, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ इत्यादि कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। डा0 भूटियानी ने विश्वविद्यालय की एन0सी0सी0 यूनिट को सेना की सर्विस के लिए बच्चों को तैयार करने का नया आयाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों को एन0सी0सी0 का कार्य करने का अवसर मिलता है, वहीं अब 30 प्रतिशत बालिकाओं को भी एन0सी0सी0 लेने का अधिकार प्राप्त होगा।

            ए0डी0जी0 मेजर जनरल सुधीर बहल ने डा0 भूटियानी के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, प्रो0 दिनेश चन्द्र भट्ट, प्रो0 एम0आर0 वर्मा, प्रो0 पी0सी0 जोशी, प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, प्रो0 प्रभातकुमार, प्रो0 डी0एस0 मलिक, प्रो0 सी0पी0 खोखर, प्रो0 एस0के0 श्रीवास्तव, प्रो0 राकेश शर्मा, प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रो0 वी0के0 सिंह, प्रो0 पंकज मदान, डा0 श्वेतांक आर्य, डा0 दीनदयाल, डा0 पंकज कौशिक, हेमंत नेगी, कुलदीप, एन0सी0सी0 के सी0ओ0 कर्नल यू0एस0 त्रिवेदी, ए0ओ0 कर्नल प्रवीण भट्ट, सूबेदार मेजर पी0बी0 थापा इत्यादि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments