Tuesday, April 23, 2024
HomeStatesUttarakhandटिहरी : डोबरा-चांठी पुल घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी,...

टिहरी : डोबरा-चांठी पुल घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी, दो की मौत, तीन घायल

 

नई टिहरी, उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से टिहरी के डोबरा-चांठी पुल घूमने आए पर्यटकों का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना के घायलों को उपचार के लिए यहां जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती सोमवार रात्रि डोबरा-चांठी पुल घूमने के बाद वापस धनोल्टी जा रही कार संख्या महिंद्रा एक्सयूवी यूपी 12-एएस-4023 जाख-डोबरा मोटर मार्ग पर उप्पू सिराईं गांव के पास अनियंत्रित होकर झील की ओर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर ही उसमें सवार एक महिला ने दम तोड़ दिया और चार लोग घायल हो गए। एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट रेफर किया गया। लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी तीन लोगों की हालत डॉक्टरों ने खतरे बाहर बताई है।

एसडीएम सदर पीआर चौहान ने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और 108 सेवा की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया। लेकिन मोनिका सिंघल की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना में वाहन चालक प्रमोदपाल पुत्र ओमप्रकाश, निवासी-174 रामपोरी रुडकी रोड मुजफ्फरनगर, शौर्य सिंघल (19 वर्ष) पुत्र अजय सिंघल एवं सूर्याशं सिंघल (21 वर्ष) पुत्र दीपक सिंघल, सभी निवासी हाउस नंबर-860/87 जॉनसेट रोड लक्ष्मण बी कंबलवाला मुज्जफरनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में अजय सिंघल (45 वर्ष)पुत्र तेकचन्द एवं मोनिका सिंघल (40 वर्ष) पत्नी अजय सिंघल शामिल हैं।
वाहन सवार पर्यटकों के नाम:

घायल-
– प्रमोदपाल पुत्र ओमप्रकाश (चालक), निवासी-174 रामपोरी रुडकी रोड मुजफ्फरनगर
– शौर्य सिंघल पुत्र अजय सिंघल , उम्र 19 वर्ष
– सूर्याशं सिंघल पुत्र दीपक सिंघल , उम्र 21 वर्ष

मृतक-
– अजय सिंघल पुत्र तेकचन्द, उम्र 45 वर्ष
– मोनिका सिंघल पत्नी अजय सिंगल उम्र 40 वर्ष

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments