Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowडीएम ने ली सहकारिता विभाग के स्वरोजगार के कार्यों की समीक्षा

डीएम ने ली सहकारिता विभाग के स्वरोजगार के कार्यों की समीक्षा

नई टिहरी। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने दीन दयाल स्वरोजगार योजना में लापरवाही से कार्य करने पर प्रतापनगर ब्लॉक के 11 सहकारी सचिवों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। इन सभी सहकारी सचिवों ने आवेदकों के प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं की थी।

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सहकारिता विभाग के स्वरोजगार के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सामने आया कि प्रतापनगर ब्लॉक में सहकारी सचिवों ने स्वरोजगार के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की फाइलों को बिना किसी कारण के रोका था। इससे युवाओं को ऋण नहीं मिल पाया। जिलाधिकारी ने सहकारिता के सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को 15 अगस्त तक प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments