Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowडीएम टिहरी ने जल निगम द्वारा हर घर नल की सुनिश्चितता हेतु...

डीएम टिहरी ने जल निगम द्वारा हर घर नल की सुनिश्चितता हेतु तैयार किये जा रहे आगणनों को धीमी प्रगत्ति पर नाराजगी प्रकट की

नई टिहरी (उत्तराखंड), । जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जल निगम द्वारा हर घर नल की सुनिश्चितता हेतु तैयार किये जा रहे आगणनों को धीमी प्रगत्ति पर कड़ी नाराजगी प्रकट की।

जिलाधिकारी ने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को आगामी माह 6 नवम्बर की बैठक में 50 लाख रुपए तक के सभी अवशेष आगणन तैयार करते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। बैठक में कुल 506 आगणन प्रस्तुत किये गए जिसमे 300 जल निगम व 206 जल संस्थान शामिल है।

बैठक में प्रस्तुत सभी 506 आगणनों को टेक्निकल ऑडिट कमेटी द्वारा स्वीकृत किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयो एवं पानी की किल्लत से जूझ रहे गांवो को प्राथमिकता से आच्छादित किये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जल जीवन मिशन के तहत होने वाले निर्माण कार्य में मानकों, गुणवत्ता व समयसीमा पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों (स्थानीय विधायक) धन सिंह नेगी ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भ किये जाने की आवश्यकता है। वहीं कार्यो उपयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता भी सुनिश्चित हो।

बैठक में सीडीओ अभिषेक रुहेला, डीडीओ आनंद भाकुनी, अधीक्षण अभियंता अधीक्षण अभियंता जल निगम इमरान अहमद, ईई टिहरी अनुपम रतन, ईई चम्बा आलोक कुमार, मुनिकीरेती एसएन सिंह, ईई जल संस्थान टिहरीसतीश नौटियाल, घनसाली अभिषेक कुमार वर्मा, देवप्रयाग राजीव सैनी के अलावा अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि, विधयक प्रतिनिधि नरेंदनगर, प्रतापनगर भी वी सी से बैठक में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments