Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowदेहरादुन : प्रशासन की ओर से दो कंट्रोल रूम स्थापित, कोरोना संक्रमितों...

देहरादुन : प्रशासन की ओर से दो कंट्रोल रूम स्थापित, कोरोना संक्रमितों की मदद को हेल्पलाइन नंबर जारी

देहरादून, जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रियता बनाये हुये है, काफी संख्या में कोरोना से संक्रमित अधिकतर व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं। ऐसे व्यक्तियों को समय पर उचित परामर्श मिल सके, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से दो कंट्रोल रूम (आइटीडीए व जिला आपदा परिचालन केंद्र) स्थापित किए गए हैं और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने आइटीडीए स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कार्मिकों को दिशा-निर्देश जारी किए।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक आइटीडीए के कंट्रोल रूम में आयुर्वेदिक चिकित्सकों की तैनाती की गई है। यहां होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति विभिन्न तरह की सलाह प्राप्त कर स्वास्थ्य की देखभाल कर सकते हैं। इसके अलावा जिला आपदा परिचालन केंद्र में एक नंबर वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए पृथक रूप से जारी किया गया है। वहीं, दूसरा नंबर ऐसे व्यक्तियों के लिए रहेगा, जिनका नाम-पता व नंबर गलत होने के चलते कोरोना किट नहीं पहुंच पाई है। साथ ही देर रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक सलाह प्राप्त करने के लिए भी अलग से नंबर जारी किया गया है।

आपदा परिचालन केंद्र में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक एसएलओ कार्यालय के पवन नौटियाल व जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रशांत की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, कलक्ट्रेट के वरिष्ठ लिपिक रतन सिंह व आलोक सिंह दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक ड्यूटी पर रहेंगे। कंट्रोल रूम में तैनात कार्मिक प्राप्त शिकायतों व सहायता को नोडल अधिकारी को अवगत कराकर उनका समाधान कराएंगे तथा सहयोग करेंगे |

आइटीडीए कंट्रोल रूम (होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य देखभाल संबंधी)
01352724506

आपदा परिचालन केंद्र :

वरिष्ठ नागरिकों के लिए : 6397803424

किट न मिलने संबंधी : 7819067734

 

कोरोना के चलते होम आइसोलेशन में रह व्यक्तियों की स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिए कंट्रोल रूम में पहले दिन 136 कॉल प्राप्त की गई। आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने कॉल के मुताबिक परामर्श दे रहे हैं कि वह किस तरह अपना ख्याल रख सकते हैं और उन्हें क्या सप्लीमेंट लेने हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments