Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowदेहरादून : कोरोना से खुद बचना है, दूसरों को भी बचाना है,...

देहरादून : कोरोना से खुद बचना है, दूसरों को भी बचाना है, अब मास्क नही तो सामान नहीं : जिलाधिकारी

देहरादून (जिसूका), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर वीडियो कान्फ्रसिंग के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, वित्त एवं राजस्व व प्रोटोकाॅल के साथ ही समस्त उप जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया वे अपने-अपने क्षेत्रों के सभी व्यवसायियों को अपनी सामग्री बिक्री हेतु ग्राहकों को ‘‘मास्क नही तो सामान नही’’ जैसे स्लोगन उल्लिखित पोस्टर/बैनर अपने प्रतिष्ठानों पर लगवाये। उन्होंने आईईसी कार्यक्रम के तहत् अपने-अपने क्षेत्रों के शासकीय भवनों, संस्थानों की दीवारों पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु उल्लिखित जानकारी वाले होर्डिंग, पोस्टर, बैनर चस्पा कर जनमानस को संक्रमण के प्रति जागरूक करें। साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों, सब्जी मण्डियों में आइवरमैक्टिन दवा का निःशुल्क वितरण करवायें। उन्होंने बार्डर क्षेत्र में आवागमन करने वाले यात्रियों हेतु थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही स्वच्छता बनाये रखने हेतु मोबाईल टाॅयलेट लगवाने के निर्देश दिये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को मांग के अनुरूप आईवरमैक्टिन दवा की उपलब्धता के साथ ही मैक्स हाॅस्पिटल से समन्वय कर वहां पर में कोविड-19 बैड बढाने को कहा। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त चिकित्सकों, जो घर बैठे या कन्ट्रोलरूम से होम आईसोलेशन व्यक्तियों को चिकित्सकीय परामर्श दे सकें, की सेवायें लेने हेतु समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचारित करायें। उन्होंने ऋषिकेश, डोईवाला में सरकारी दरों पर एन्टीजन टेस्ट करवाये जाने हेतु निजी क्षेत्र के चिकित्सकों से आवश्यक विचार-विमर्श करने को कहा। उन्होंने शहरी क्षेत्रों के दोनों बूथों तीलू रौतेली एवं एनएसटीआई में प्रातः 07 बजे से सांय 7 बजे तक सैम्पलिंग कराये जाने हेतु लैब टैक्निशियन की शिफ्टवार डयूटी पर रखने के भी निर्देश दिये।

जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा आशारोड़ी चैकपोस्ट पर अन्य राज्यों एवं जनपदों से आने आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत अपनाई जा रही गतिविधियों का भी जायजा लिया।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 142 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 13474 हो गयी है, जिनमें कुल 10651 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 2457 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 2070 सैम्पल भेजे गये।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-19 (चांदमारी मारखमग्रान्ट प्रथम) में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 142 व्यक्तियों के चालान किये गये। जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 2088 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 79823 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के बनाये गये विभिन्न क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिलिंग की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आज 10 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी तथा माह जून से अब-तक कुल 5254 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी है।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 30 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।
जिलाधिकारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न माध्यमों से जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न गैस एजेसिंयों द्वारा वितरित किये जाने वाले घरेलू एवं व्यवयासिक गैस सैलेण्डर पर कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में जागरूकता पम्मलेट चस्पा करते हुए गैस सिलेण्डर उपभोक्ताओं के घर पर पंहुचाया जा रहा है। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 237 ली0 दूध वितरित किया गया। वीडियो कान्फे्रसिंग के अन्त में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों से अवैध खनन की शिकायत को लेकर रैण्डमली चैकिंग चलाने के भी निर्देश दिये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments