Thursday, April 18, 2024
HomeTrending Nowदेहरादून : गिरफ्तार हुआ करोड़ों की डकैती मामले में मुख्य आरोपी सुरेश...

देहरादून : गिरफ्तार हुआ करोड़ों की डकैती मामले में मुख्य आरोपी सुरेश जाटव उर्फ मिश्रा

‘दून पुलिस की एसओजी की टीम ने मेरठ से किया गिरफ्तार’

देहरादून, उत्तराखंड के देहरादून में करोड़ों की डकैती मामले में देहरादून पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश जाटव उर्फ मिश्रा को पुलिस की एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है, देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी के मालिक आरपी ईश्वरन के घर 22 सितम्बर 2019 में हुई डकैती के मामले में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने अंतिम नौवां आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में लूटे गए जेवरात बरामद हुए हैं।

आरोपी मेरठ का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से ही डकैती और लूट के 30 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस बदमाश की कस्टडी रिमांड मांगेगी ताकि अन्य चीजें भी बरामद की जा सकें, आरोपी को मेरठ के टीपी नगर से गिरफ्तार किया है, आरोपी के खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 30 से ज्यादा मुक़दमे दर्ज हैं | पुलिस ने आरोपी से लाखों की कीमत के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं |
आरोपी इतना शातिर है कि इसका वास्तविक नाम और पता किसी को भी मालूम नहीं था | मुख्य आरोपी सुरेश जाटव जो कि अपना नाम बदलकर 1 साल से फरार चल रहा था उसको राजपुर पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया है |

 

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
एसएसपी देहरादून अरुण मोहन जोशी ने बताया कि 22 सितम्बर 2019 को देहरादून के मशहूर चार्टर्ड एकाउंटेंट आरपी ईश्वरन के घर डकै़ती की घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया गया था, मामले में 8 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. घटना के बाद से यह मुख्य आरोपी सुरेश जाटव गायब चल रहा था, जो कि टीपी नगर मेरठ में अपने ही घर में तयखाना बनाकर पिछले एक साल से रह रहा था |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments