Thursday, April 18, 2024
HomeTrending Nowदेहरादून : लच्छीवाला में टोल टैक्स लगने से रोडवेज की बसों का...

देहरादून : लच्छीवाला में टोल टैक्स लगने से रोडवेज की बसों का सफर हुआ महंगा

देहरादून, लच्छीवाला में टोल टैक्स लगने के साथ ही अब यात्रियों को अपनी जेब और ढ़ीली करनी पड़ेगी, रोडवेज की बसों में उत्तराखण्ड़ के साथ यूपी के कई रूटों का सफर महंगा हो गया है। जैसे ही टोल टैक्स लगना शुरू हुआ रोडवेज ने बसों का किराया बढ़ा दिया है। बसों के किराया में पांच रुपये से 15 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है क्योंकि देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला के पास रोडवेज की बसों को टोल टैक्स देना पड़ रहा है।

बड़ी बसों को 285 और छोटी बसों का टैक्स 135 रुपये प्रति ट्रिप है। रोडवेज ने टैक्स का बोझ यात्रियों पर डाल दिया है। लच्छीवाला से रोडवेज की करीब 300 बसें रोजाना आवाजाही करती हैं। रोडवेज ने सभी बसों का किराया बढ़ा दिया है। इसमें गढ़वाल के टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार कोटद्वार, कुमाऊं के हल्द्वानी, रामनगर, टनकपुर, बागेश्वर, द्वाराहाट जाने वाली बसों के साथ ही यूपी के यूपी के बरेली, लखनऊ, आगरा की बसें शामिल हैं।

रोडवेज ने बसों के किराया में 05 से 15 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। गौरतलब है कि कई रूटों पर रोडवेज बसों का किराया टैक्सियों के बराबर हो गया है। दून से ऋषिकेश से रोडवेज का किराया 70 रुपये है। टैक्सी का किराया भी इतना है। हरिद्वार का रोडवेज बस का किराया 90 और टैक्सी 95 रुपये है। इसी तरह कोटद्वार का रोडवेज बस का किराया 205 रुपये है, जबकि टैक्सी का 250 रुपये है।

जानिए कहां कितना बढ़ा किराया
देहरादून से ऋषिकेश का किराया 65 से 70, हरिद्वार का 85 से 95 और कोटद्वार 195 से 205 रुपये हो गया है। गढ़वाल के टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और कुमाऊं के हल्द्वानी, टनकपुर, लोहाघाट, बागेश्वर, द्वाराहाट की बसों का किराया भी करीब 15 रुपये तक बढ़ाया गया है, लेकिन यह अभी मशीनों में अपडेट नहीं हो पाया |
रोडवेज ने सहारनपुर का किराया कुछ दिन पहले ही बढ़ाया था। इसके बाद किराया यूपी रोडवेज की बसों से ज्यादा हो गया था। इसका रोडवेज को नुकसान उठाना पड़ रहा था। बसों में यात्रियों की संख्या घटने लगी थी। इसे देखते हुए रोडवेज ने देहरादून से सहारनपुर का किराया 105 रुपये से घटाकर 95 रुपये कर दिया है।

देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश रूट पर चलने वाली बसों की ई टिकट मशीनों में गलत किराया शो किया। जिस कारण कंडक्टरों को मैनुअल टिकट बनाना पड़ा। जबकि उत्तराखण्ड़ में रोडवेज का किराया पहले से ही विश्वनाथ बसों से ज्यादा था। अब और बढ़ने से किराया में बड़ा अंतर आया है। रोडवेज का देहरादून से ऋषिकेश का किराया 70 रुपये हो गया है, जबकि विश्वनाथ सेवा का किराया 50 रुपये है। इसी तरह टिहरी, घनसाली, चंबा, पौड़ी, जोशीमठ, रुद्रप्रयाग, चमोली की बसों के किराया में भी 30 से 50 रुपये का अंतर हो गया है।

महाप्रबंधक (संचालन), रोडवेज दीपक जैन के मुताबिक लच्छीवाला में टोल टैक्स लगने के बाद बसों के किराया में बढ़ोतरी कर दी है। कुछ रूटों पर किराया पांच तो कुछ पर दस रुपये तक बढ़ाया है। जितना टैक्स पड़ रहा है, यदि उस हिसाब से किराया बढ़ाते तो ज्यादा बढ़ता। जिन रूटों पर किराया बढ़ा है, उनकी ई टिकट मशीनों में किराया अपडेट किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments