देहरादून : प्रेमनगर में दुकान में ही मिला लहूलुहान शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

देहरादून, जनपद के प्रेमनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति का लहूलुहान शव उसकी ही दुकान में पड़ा मिला। व्यक्ति के सिर पर चोट के से हत्या की आशंका जताई जा रही है, पुलिस के अनुसार व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय गंगाराम मूल निवासी बदायूं के रूप में हुई है। शनिवार की सुबह उसकी दुकान में शव पड़ा मिला।

मृतक के सिर में पीछे की तरफ चोट के निशान हैं। गंगाराम का परिवार नदी में रेत बजरी छानने का काम करता है। वह खुद सड़क किनारे एक झुग्गी नुमा दुकान बनाकर पंक्चर लगाता था। रात में वहीं सो जाता था |मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात आठ बजे गंगाराम खाना खाने के बाद दुकान में आ गया था। सुबह जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन दुकान पर पहुंचे, गंगाराम वहां बेड पर लहूलुहान पड़ा था। गंगाराम की मोटरसाइकिल भी दुकान में ही खड़ी मिली।